Advertisment

साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में हराने के बाद भारत को मिली बढ़त, जानें वर्ल्ड सुपर लीग टेबल में बाकी टीमों का स्थान

भारत अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और मेजबान होने के नाते भारतीय टीम पहले ही वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

भारत ने 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा और निर्णायक मुकाबला जीत लिया है। 3 मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच जीतकर बढ़त ले ली थी लेकिन अब दूसरे मैच के बाद दोनों टीमों ने 1-1 से सीरीज में बराबरी कर ली है।

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। रीजा हेंड्रिक्स और एडन मारक्रम ने टीम के लिए अहम पारी खेली। लेकिन भारतीय मिडल ऑर्डर ने मोर्चा संभालते हुए टीम को 45.5 ओवर में ही जीत दिलाई।

दक्षिण अफ्रीका की पारी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने शुरुआत में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और एडन मारक्रम ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की।

Advertisment

हेंड्रिक्स 9 चौका और एक छक्का लगाकर 74 रनों पर आउट हुए। वहीं मारक्रम ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। इस दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने क्रमश: 30 और 35* रनों का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

भारतीय युवा बल्लेबाजों ने दिखाया दम

साउथ अफ्रीका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। लेकिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (13) और शुभमन गिल (28) जल्दी आउट हो गए। भारत को इस मुकाबले में जीत की बेहद जरूरत थी और सभी की निगाहें मिडल ऑर्डर पर टिकी थी और वह इसपर खरे भी उतरे।

Advertisment

इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभालते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को वापसी करने का मौका तक नहीं दिया। हालांकि इशान किशन अपने शतक से चूक गए और 93 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन, श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा और टीम को अहम जीत दिलाकर वापस लौटे। उन्होंने नाबाद 113 रन बनाए। भारत ने यह मुकाबला 3 विकेट खोकर 45.5 ओवर में ही हासिल किया।

दूसरे वनडे मैच के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग में क्या हुए बदलाव

इस जीत के साथ, भारत वर्ल्ड कप सुपर लीग 2020-22/23 तालिका में 17 वनडे मैचों में 119 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका अब तक 15 मैचों में 59 अंक के साथ 11वें स्थान पर है। बता दें की भारत अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और मेजबान होने के नाते भारतीय टीम पहले ही वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।

आगामी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलेंगी जिसमें से 8 टीमें वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट्स टेबल से तय होंगी। वहीं, बाकी की दो टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड के जरिए चुनी जाएंगी।

रैंक टीम मैच जीत हार पॉइंट्स
1 इंग्लैंड (Q) 18 12 5 125
2 ऑस्ट्रेलिया 18 12 6 120
3 बांग्लादेश 18 12 6 120
4 पाकिस्तान 18 12 6 120
5 भारत (H)(Q) 17 12 5 119
6 न्यूजीलैंड 15 11 4 110
7 अफगानिस्तान 12 10 2 100
8 वेस्टइंडीज 24 9 15 88
9 आयरलैंड 21 6 13 68
10 श्रीलंका 18 6 11 62
11 दक्षिण अफ्रीका 15 5 8 59
12  जिम्बाब्वे 21 4 16 45
13 नीदरलैंड्स 19 2 16 25
Australia Cricket News India General News Sri Lanka Bangladesh Pakistan England Zimbabwe Afghanistan New Zealand South Africa West Indies Shreyas Iyer Ishan Kishan India vs South Africa 2022 Netherlands Ireland IND vs SA