in

IPL 2021: MI के खिलाफ जीत के बाद भी KKR को झटका, कप्तान मोर्गन पर लगा 24 लाख का जुर्माना

केकेआर कप्तान इयोन मोर्गन पर मुंबई के खिलाफ हुए मैच में धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

Eoin Morgan
Eoin Morgan ( Image Credit: Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन पर मुंबई के खिलाफ हुए मैच में धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह मुकाबला गुरुवार को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया और आईपीएल 2021 के अंक तालिका में टॉप 4 में प्रवेश किया।

कप्तान के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

इससे पहले मैच में केकेआर कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाये, जिसे केकेआर ने वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत आसानी से पा लिया। हालांकि, केकेआर के जीत के बाद धीमी ओवर गति के लिए टीम के कप्तान और टीम के खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया। कप्तान मोर्गन पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

इससे पहले 21 अप्रैल को लगाया जुर्माना

आईपीएल की आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘अबू धाबी में 23 सितंबर को जायद क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स पर जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि यह टीम का सीजन का दूसरा अपराध था। आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर रेट के अपराधों से संबंधित कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’

इससे पहले 21 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ केकेआर के आईपीएल 2021 मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मोर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

दूसरे चरण में केकेआर का शानदार प्रदर्शन

वहीं केकेआर टीम की बात करें तो टीम ने इस सीजन के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पहले नौ विकेट से हराने के बाद टीम ने गुरुवार को गत चैंपियन मुबंई को सात विकेट से हराया। टीम में शामिल नये खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने यूएई में अपने दो मैचों में शानदार 94 रन बनाये हैं। वहीं केकेआर कप्तान ने गेंदबाजों को लगातार जीत का सुपरस्टार बताया।

मोर्गन ने मैच के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक खिलाड़ी ने टीम के नजरिये को बदला है। मुझे लगता है पिछले दो मैचों में हमारे जीत के सुपरस्टार गेंदबाज रहे हैं।

Mujeeb-Ur-Rahman

IPL 2021: वीजा मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर मुजीब-उर-रहमान पहुंचे दुबई

Image Credit- IPL/BCCI

वेंकटेश अय्यर ने केकेआर में खेलने और सौरव गांगुली को लेकर किया बड़ा खुलासा