Advertisment

IPL 2021: MI के खिलाफ जीत के बाद भी KKR को झटका, कप्तान मोर्गन पर लगा 24 लाख का जुर्माना

कप्तान मोर्गन पर 24 लाख का जुर्माना और टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Eoin Morgan

Eoin Morgan ( Image Credit: Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन पर मुंबई के खिलाफ हुए मैच में धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह मुकाबला गुरुवार को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया और आईपीएल 2021 के अंक तालिका में टॉप 4 में प्रवेश किया।

Advertisment

कप्तान के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

इससे पहले मैच में केकेआर कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाये, जिसे केकेआर ने वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत आसानी से पा लिया। हालांकि, केकेआर के जीत के बाद धीमी ओवर गति के लिए टीम के कप्तान और टीम के खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया। कप्तान मोर्गन पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

इससे पहले 21 अप्रैल को लगाया जुर्माना

Advertisment

आईपीएल की आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया, 'अबू धाबी में 23 सितंबर को जायद क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स पर जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि यह टीम का सीजन का दूसरा अपराध था। आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर रेट के अपराधों से संबंधित कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।'

इससे पहले 21 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ केकेआर के आईपीएल 2021 मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मोर्गन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

दूसरे चरण में केकेआर का शानदार प्रदर्शन

Advertisment

वहीं केकेआर टीम की बात करें तो टीम ने इस सीजन के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पहले नौ विकेट से हराने के बाद टीम ने गुरुवार को गत चैंपियन मुबंई को सात विकेट से हराया। टीम में शामिल नये खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने यूएई में अपने दो मैचों में शानदार 94 रन बनाये हैं। वहीं केकेआर कप्तान ने गेंदबाजों को लगातार जीत का सुपरस्टार बताया।

मोर्गन ने मैच के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक खिलाड़ी ने टीम के नजरिये को बदला है। मुझे लगता है पिछले दो मैचों में हमारे जीत के सुपरस्टार गेंदबाज रहे हैं।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Eoin Morgan Kolkata T20-2021