आईपीएल 2021 में शुक्रवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार ट्रॉफी जीता। मैच के बाद सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि अगर कोई टीम आईपीएल जीतने की हकदार थी तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स थी। बहुत हद तक उनका यह बयान सही भी लगता है, क्योंकि टूर्नामेंट के पहले चरण में टीम ने सात मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल की थी। वहीं यूएई चरण में केकेआर ने लीग के सात मैचों मे से पांच मैच जीते। इसके बाद एलिमिनेटर में आरसीबी को और क्वालीफायर-2 में दिल्ली को हराकर फाइनल में पहुंची।
केकेआर के प्रदर्शन में वेंकटेश की महत्वपूर्ण भूमिका
दूसरे चरण के दौरान केकेआर की टीम में ध्यान देने लायक एक चीज थी, वह उनके एटीट्यूड में बदलाव। उन्होंने निडर होकर क्रिकेट खेला, मानो उन्हें हार का कोई डर ही न हो। वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे टीम को अच्छी शुरुआत मिली। फाइनल मुकाबले में भी वेंकटेश ने शानदार अर्धशतक लगाया, हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज चल नहीं पाये। उन्होंने आईपीएल की इस सत्र में 10 मैचों में 370 रन बनाये।
केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम अय्यर की सराहना करने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में केकेआर के दमदार प्रदर्शन में वेंकटेश ने एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाई। मैकुलम ने कहा कि अय्यर अपनी आक्रामता के कारण निरंतर नहीं हो सकते, लेकिन उनका शानदार भविष्य है।
ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा कि अय्यर को कई बार अपने तौर-तरीकों को बदलने की चुनौती मिलेगी। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह अपने स्वभाव के अनुरूप ही खेलेंगे, जैसा अब तक हमने देखा है। भविष्य में उनका खेल शानदार रहेगा और वह बुद्धिमान व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि अय्यर विपक्ष को चुनौती देना पसंद करते हैं। उनका सकारात्मक रवैया ही टीम के लिए प्लस प्वाइंट होगा। मैक्कुलम खुद एक आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि अय्यर अपने खेल को नहीं बदलेंगे।