IPL 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में रिंकू से यादगार पारी खेलते हुए KKR को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रिंकू सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में यश दयाल की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ऐतिहासिक जीत की कहानी लिख दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने केकेआर के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा। गुजरात के लिए विजय शंकर ने आखिरी के कुछ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 24 गेंदों नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं शुभमन गिल ने 39 रन और सुदर्शन ने 38 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सुनील नारायण रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं सुयश शर्मा को 1 विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नितीश राणा एंड कंपनी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और एन जगदीशन 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
वेंकटेश अय्यर (83) और कप्तान नितीश राणा (45) ने पारी को संभाला, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद KKR लड़खड़ा गई। 17वें ओवर में राशिद खान ने हैट्रिक विकेट लेते हुए मैच लगभग गुजरात के नाम कर दिया था, लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में मैच का रूख ही बदल दिया।
रिंकू सिंह ने पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए यश दयाल के पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाए और टाइटंस के जबड़े से जीत को छीन लिया। मैच के हीरो रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल रहे।
रो पड़े कोच चंद्रकांत पंडित
जैसे ही रिंकू के बल्ले से विजयी छक्का लगा, डगआउट में बैठे सभी खिलाड़ी व स्टाफ मैदान की ओर दौड़ पड़े। यहां तक कि कोच चंद्रकांत पंडित भी खुद को नहीं रोक सके। वह मैदान में पहुंचे और रिंकू को गले लगाते हुए इमोशनल हो गए और रो पड़े। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
IPL was getting boring So Lord Rinku did this pic.twitter.com/WXSMawZojr
— Ansh Shah (@asmemesss) April 9, 2023