Advertisment

रिंकू सिंह की तारीफ में KKR कोच चंद्रकांत पंडित ने पढ़े कसीदे, शास्त्री और मियांदाद से की तुलना

एक रवि शास्त्री का रणजी ट्रॉफी में छह छक्के लगाना और दूसरा दुबई (शारजाह) में जावेद मियांदाद का आखिरी गेंद पर छक्का। इन दो पारियों के बाद...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rinku-Singh रिंकू सिंह

Rinku-Singh

आईपीएल का 13वां मुकाबला 9 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया था। मैच के अंतिम ओवर में रिंकू सिंह ने गर्दा उड़ाते हुए गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। गुजरात के गेंदबाज यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर रिंकू सिंह ने कोलकाता को एक हारे हुए मैच में जीत दिलवाई थी। रिंकू सिंह के इस प्रदर्शन से खुश होकर कोलकाता के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने उनकी जमकर तारीफ की है।

Advertisment

कोच चंद्रकांत पंडित ने शास्त्री-मियांदाद से की तुलना

रिंकू सिंह की धमाकेदार पारी के बाद केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने ड्रेसिंग रूम में टीम के सभी खिलाड़ियों के बीच रिंकू सिंह की अद्भुत पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, 'मेरे 43 वर्षों के क्रिकेट करियर में, एक कोच होने के नाते, मैंने खूब क्रिकेट खेला और देखा भी हैं, लेकिन मुझे अब तक केवल कुछ ही पारियां प्रभावित कर पाई है। अब उनमे रिंकू की यह पारी भी शामिल है।'

उन्होंने कहा, 'इससे पहले मैंने दो पारियां देखी हैं। एक रवि शास्त्री का रणजी ट्रॉफी में छह छक्के लगाना और दूसरा दुबई (शारजाह) में जावेद मियांदाद का आखिरी गेंद पर छक्का। इन दो पारियों के बाद मुझे रिंकू की यह पारी ने काफी प्रभावित किया है।' बता दें कि मैच के बाद हेड कोच रिंकू सिंह को गले लगाते हुए भावुक हो गए थे। 

Advertisment

 

गुजरात की सीजन में पहली हार

मैच की बात करें तो केकेआर ने बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 204 रन टांग दिए, जिनमें विजय शंकर की 24 गेंदों में 63 रनों की पारी शामिल है। उनके अलावा साई सुदर्शन और गिल ने भी क्रमश: 53 रन और 39 रनों का योगदान दिया था।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम शुरुआती झटके लगने के बावजूद वेंकटेश अय्यर की 40 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत मैच में बनी रही। आखिरी ओवर में कोलकाता को 29 रनों की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने गेंदबाज यश दयाल को लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता को इस हारे हुए मैच में जीत दिलवा दी। गुजरात की इस सीजन में खेले गए तीन मैचों मे ये पहली हार है।

T20-2023 Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Kolkata Indian Premier League KKR Rinku Singh