"गद्दारी करबे तोहार...." रहमानुल्लाह गुरबाज ने राशिद खान की उड़ाई धज्जियां तो आई MEMES की बाढ़

KKR vs GT: रहमानुल्लाह गुरबाज ने हमवतन राशिद खान को अपना टारगेट बनाया और जमकर छक्के-चौके जड़े। गुजरात के इस गेंदबाज का आज दिन बेहद ही खराब था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KKR vs GT रहमानुल्लाह गुरबाज राशिद खान

KKR vs GT: आईपीएल (IPL) 2023 के 39 वें मुकाबले में आज KKR और GT इडेन गार्डन्स आमने-सामने हैं। गुजरात खेले गए 7 मैचों में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल कर 10 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं, कोलकाता की बात करें तो उन्होंने अपने खेले गए 8 मुकाबलों में मात्र 3 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है और फिलहाल 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

Advertisment

मैच की बात करें तो बारिश के कारण दोपहर 3:30 बजे से शुरु होने वाला मैच 45 मिनट देर से 4:15 पर शुरू हुआ। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। 

कोलकाता की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल की बल्लेबाजी की जिसने सबको चौंका दिया। उन्होंने 39 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने यह 81 रन 207.69 की स्ट्राइक रेट से मारी। उन्होंने अपने ही हमवतन राशिद खान को अपना टारगेट बनाया और जमकर छक्के-चौके जड़े। राशिद खान का आज दिन बेहद ही खराब था। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 54 रन दिए और  गुजरात के सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

KKR vs GT: रहमानुल्लाह गुरबाज और राशिद खान पर बने यह MEMES

कोलकाता के 1-2 बल्लेबाज ही रन बनाने में हुए सफल

मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से एन जगदीशन ने 15 गेंदों में 19 रन बनाए और सलामी बल्लेबाज होने के नाते टीम को बड़ा स्टार्ट नहीं दिला पाए। वहीं, शार्दुल ठाकुर आज नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए और फैंस को लगा की वह शायद बड़ी पारी खेलेंगे जैसा उन्होंने पहले मैच में खेला था लेकिन वह 4 गेंदों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

टीम के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर आज आउट ऑफ फॉर्म रहे और उन्होंने 14 गेंदों में मात्र 11 रन ही बनाए। वहीं, कप्तान नीतीश राणा ने 4 रनों की पारी खेली। टीम के लिए रिंकू सिंह ने 19 और आंद्रे रसेल ने 34 रनों की पारी खेली जिसके बदौलत KKR ने 20 ओवर में 179 रन बनाए। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और जोशुआ लिटल और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए।

Advertisment
Gujarat Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rashid Khan Kolkata