KKR vs RR: "गेंदबाजों की धुलाई कैसे होती है इससे सीखो", यशस्वी जायसवाल की पारी पर आई MEMES की बाढ़

KKR vs RR: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KKR vs RR

KKR vs RR: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था।

Advertisment

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मैदान में तूफान ला दिया। यशस्वी जायसवाल ने मात्र 13 गेंदो में आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया।

यशस्वी जायसवाल की नाबाद 98 रनों की पारी के बल पर राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर यश्सवी जायसवाल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

KKR vs RR: यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी का सोशल मीडिया पर बजा डंका

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 150 रनों के लक्ष्य को यशस्वी जायसवाल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी ज्यादा आसान बना दिया। यशस्वी जायसवाल ने नीतीश राणा द्वारा डाले गए पारी के पहले ही ओवर में दो छक्के और तीन चौको की मदद से 26 रन बनाए।

Advertisment

जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने पारी के तीसरे ही ओवर में 13 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया। आपको बता दें यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल को पीछे छोड़ सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

केएल राहुल ने मात्र 14 गेंदो में सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक जड़ा था। यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदो का सामना करते हुए 13 चौके और 5 छक्को की मदद से 98 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 29 गेंदो में 48 रनों की पारी खेल जीत में अहम योगदान दिया।

KKR vs RR: यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ पारी पर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

Advertisment

चहल की फिरकी में फंसे केकेआर बल्लेबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद ही अहम था। क्योंकि टीम को प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए दो अंको की जरूरत थी। पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की।

टीम ने पावरप्ले के अंदर ही जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंदो में 57 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया।

चहल ने वेंकटेश अय्यर (57 रन), नीतिश राणा (22 रन), रिंकू सिंह (16 रन) और शार्दुल ठाकुर को (1 रन) पर पवेलियन भेजा। ट्रेंट बोल्ट ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं संदीप शर्मा और केएम आसिफ के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan Kolkata