in

KKR vs RR: “गेंदबाजों की धुलाई कैसे होती है इससे सीखो”, यशस्वी जायसवाल की पारी पर आई MEMES की बाढ़

KKR vs RR: यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी का सोशल मीडिया पर बजा डंका

KKR vs RR

KKR vs RR: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था।

जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मैदान में तूफान ला दिया। यशस्वी जायसवाल ने मात्र 13 गेंदो में आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया।

यशस्वी जायसवाल की नाबाद 98 रनों की पारी के बल पर राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर यश्सवी जायसवाल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

KKR vs RR: यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी का सोशल मीडिया पर बजा डंका

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 150 रनों के लक्ष्य को यशस्वी जायसवाल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी ज्यादा आसान बना दिया। यशस्वी जायसवाल ने नीतीश राणा द्वारा डाले गए पारी के पहले ही ओवर में दो छक्के और तीन चौको की मदद से 26 रन बनाए।

जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने पारी के तीसरे ही ओवर में 13 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया। आपको बता दें यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल को पीछे छोड़ सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

केएल राहुल ने मात्र 14 गेंदो में सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक जड़ा था। यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदो का सामना करते हुए 13 चौके और 5 छक्को की मदद से 98 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 29 गेंदो में 48 रनों की पारी खेल जीत में अहम योगदान दिया।

KKR vs RR: यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ पारी पर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

 

 

चहल की फिरकी में फंसे केकेआर बल्लेबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद ही अहम था। क्योंकि टीम को प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए दो अंको की जरूरत थी। पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की।

टीम ने पावरप्ले के अंदर ही जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंदो में 57 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया।

चहल ने वेंकटेश अय्यर (57 रन), नीतिश राणा (22 रन), रिंकू सिंह (16 रन) और शार्दुल ठाकुर को (1 रन) पर पवेलियन भेजा। ट्रेंट बोल्ट ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं संदीप शर्मा और केएम आसिफ के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

Yuzvendra Chahal stars in Rajasthan win (Source: Twitter)

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़कर IPL में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

KKR vs RR: Reaction of fans as soon as KKR is out of the playoffs

“पठान सिर्फ झूमता रह गया” KKR के प्लेऑफ से बाहर होते ही फैंस का आया मजेदार रिएक्शन