Advertisment

वनडे कप में कमर की चोट के बाद भारत लौटे क्रुणाल पांड्या, टूट गया ये सपना

वारविकशायर के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस ने एक बयान में कहा, "टूर्नामेंट के शेष भाग के लिए क्रुणाल को खोना निराशाजनक है,

author-image
Manoj Kumar
New Update
Krunal Pandya

Krunal Pandya ( Image Credit: Twitter)

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या इंग्लैंड से स्वदेश लौट आए हैं। क्रुणाल वनडे कप में वारविकशायर टीम का हिस्सा थे और नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा। क्रुणाल बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए और दूसरी पारी के लिए मैदान पर नहीं लौटे और न ही डरहम पर रविवार की जीत में कोई भूमिका निभाई।

Advertisment

डॉक्टरों के परामर्श के बाद, पांड्या के तीन सप्ताह तक मैदान से दूर रहने की संभावना है और इसलिए बियर्स के नॉकआउट चरण में पहुंचने पर वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

क्रुणाल को खोना निराशाजनक

वारविकशायर के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस ने एक बयान में कहा, "टूर्नामेंट के शेष भाग के लिए क्रुणाल को खोना निराशाजनक है, लेकिन उनके साथ हमारी शुभकामनाएं हैं। वह समूह के चारों ओर एक उत्कृष्ट रोल मॉडल थे और मुझे यकीन है कि टीम के युवा सदस्यों ने उनसे पिच पर और बाहर बहुत कुछ सीखा होगा।"

Advertisment

पांड्या ने अब तक वन डे कप में वारविकशायर के लिए पांच मैच खेले हैं। पांड्या ने चार पारियों में 33.50 की औसत से 134 रन बनाए हैं। टीम के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 74 है, जो उन्होंने सरे के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए 9 विकेट भी लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ससेक्स के खिलाफ है, जहां उन्होंने 51 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने 1 जुलाई को पूरे 2022 रॉयल लंदन कप अभियान के लिए क्रुणाल के साथ करार किया था।

बता दें कि 31 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर और बल्लेबाज क्रुणाल ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया, जहां उन्होंने 26 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।

Advertisment

पांड्या ने अब तक भारत के लिए 19 टी-20 और पांच वनडे मैच खेले हैं। ऑलराउंडर इंडियन टी-20 लीग में भी नियमित रूप से मुंबई इंडियंस और हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। क्रुणाल पांड्या ने फॉर्म में वापसी के लिए रॉयल लंदन कप वनडे चैंपियनशिप में खेलने का फैसला किया था।

India General News Krunal Pandya