केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बाद इस दिन देंगे बड़ी पार्टी, देखें मेहमानों की लिस्ट से लेकर जुड़ी सभी जानकारी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की रस्में 21 से 23 जनवरी 2023 तक होंगी। एक रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि शादी को काफी प्राइवेट रखा

author-image
Manoj Kumar
New Update
केएल राहुल अथिया शेट्टी हनीमून KL Rahul-Athiya Shetty wedding KL Rahul and Athiya Shetty wedding केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी

KL Rahul-Athiya Shetty wedding KL Rahul and Athiya Shetty wedding

इस साल सभी क्रिकेट और बॉलीवुड फैंस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। बता दें कि यह कपल 23 जनवरी को शादी करने वाले हैं। केएल और अथिया खंडाला में ससुर सुनील शेट्टी के फार्महाउस में तीन दिनों तक चलने वाले समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगे। यानि केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की रस्में 21 से 23 जनवरी 2023 तक होंगी।

Advertisment

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि शादी को काफी प्राइवेट रखा जाएगा जिसमें केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। इसके अलावा शादी में करीब 100 मेहमान ही शामिल होंगे। 

गौरतलब है कि भारत फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। गौरतलब है कि विराट कोहली और हार्दिक पांडया केएल राहुल के बहुत करीबी हैं ऐसे में 3 दिन चलने वाले इस शादी के समारोह में उनका शामिल होना मुश्किल ही लग रहा है।

कब है शादी की पार्टी "रिसेप्शन"?

इस कपल के एक खास दोस्त ने खुलासा किया है कि वह इंडियन टी-20 लीग, 2023 के खत्म होने के बाद फिल्म उद्योग और क्रिकेटरों के लिए एक बड़े पार्टी "रिसेप्शन" रखी जाएगी।

जानें अथिया और केएल राहुल की शादी में कौन होंगे गेस्ट?

दोनों परिवार शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मेहमानों की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। हालांकि, यह काफी स्वाभाविक है कि गेस्ट के नाम छुपा कर रखे जाएंगे, लेकिन सूत्रों के अनुसार गेस्ट लिस्ट में जैकी श्रॉफ, सलमान खान, अक्षय कुमार, एमएस धोनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अहान शेट्टी की पहली फिल्म ‘तड़प’ के प्रीमियर पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। तब से हम इस जोड़ी को साथ देख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद इस जोड़े का घर बांद्रा में रणबीर-आलिया के घर से महज 2 ब्लॉक की दूरी पर होगा।

General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News IND vs NZ KL Rahul