वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल और अक्षर पटेल पूरे सीरीज से बाहर हो गए। केएल राहुल हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण अब टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं अक्षर पटेल अभी रिहैबिलिटेशन में हैं और कोविड-19 से रिकवरी कर रहे हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों के टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद दाए हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों अब अपनी चोटों से उबरने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे।
16 फरवरी से खेले जाएंगे टी-20 मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 16 फरवरी से होगी। सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच क्रमश: 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। ये सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस बीच भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें मेजबान भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। दोनों वनडे मैचों में वेस्टइंडीज की टीम लय में नजर नहीं आई। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने पहले वनडे मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की। वहीं दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
तीसरे वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) की मदद से 265 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए लिए हैं।
तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपडेटेड भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा।