भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केएल राहुल चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं कुलदीप यादव भी दाएं हाथ में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
केएल राहुल की जगह टीम की कमान ऋषभ पंत संभालेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या टीम के उपकप्तान होंगे। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम देने का निर्णय किया। इस प्रकार रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत थे।
अब केएल राहुल के बाहर होने के बाद पारी की शुरुआत रुतुराज गायकवाड़ के साथ ईशान किशन कर सकते हैं। वहीं वेंकटेश अय्यर को भी मौका मिल सकता है। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत कमान संभालेंगे।
दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भारतीय स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और बेहतरकीपर), दिनेश कार्तिक (विकटकीपर), हॉर्दिक पांड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
इससे पहले 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के सारे टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इस स्टेडियम में 35 हजार दर्शकों की क्षमता है। 2019 के बाद से इस आयोजन स्थल पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा और इसलिए आश्चर्य की बात नहीं है कि प्रशंसकों ने काफी उत्साह दिखाई है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों की टी-20 शेड्यूल
पहला टी-20 मैच, 9 जून, दिल्ली
दूसरा टी-20 मैच, 12 जून, कटक
तीसरा टी-20 मैच, 14 जून, विशाखापत्तनम
चौथा टी-20 मैच, 17 जून, राजकोट
पांचवां टी-20 मैच, 19 जून, बैगलोर