Advertisment

केएल राहुल ने गेल और वॉर्नर को पीछे छोड़ा, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

इस सीजन में केएल राहुल ने 15 पारियों में 51.33 की औसत से 616 रन बनाए। इसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul: (Image Source: BCCI/IPL)

KL Rahul: (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में बुधवार को भले ही लखनऊ की टीम बैंगलोर के खिलाफ 14 रन से हार गई, लेकिन कप्तान केएल राहुल ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वह चार अलग-अलग सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीजन में उन्होंने 15 पारियों में 51.33 की औसत से 616 रन बनाए। इसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।

Advertisment

लखनऊ के पहले सीजन में केएल राहुल ने टीम का नेतृत्व किया। हालांकि, उनका ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया, क्योंकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बैंगलोर ने 14 रनों से मात दी। एलिमिनेटर मुकाबले में 208 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए केएल राहुल ने 58 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका प्रयास व्यर्थ गया। टीम बैंगलोर द्वारा दिए गए लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब नहीं हुई।

चार अलग-अलग सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज केएल राहुल

अपने इस पारी के बाद केएल राहुल इंडियन टी-20 लीग इतिहास में चार अलग-अलग सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस सीजन के अलावा राहुल ने 2021 सीजन के 13 मैचों में 626 रन, 2020 सीजन के 14 मैचों में 670 रन और 2018 सीजन में 659 रन बनाए। उन्होंने 2019 के सीजन में 593 रन बनाए थे और 600 के स्कोर से सिर्फ 7 रन दूर रह गए थे।

राहुल के लगातार रन बनाने से पता चलता है कि वह इंडियन टी-20 लीग में निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि वह सिर्फ एक बार 2020 सीजन में ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहे। उस समय टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था।

केएल राहुल से पहले क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में टॉप पर थे, क्योंकि उन्होंने तीन बार 600 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। अब केएल राहुल ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम करते हुए क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। इस साल ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर (718) के बाद केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं।

Cricket News General News T20-2022 KL Rahul INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Bangalore