in

वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल का खेलना तय!, अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर खुद किया बड़ा खुलासा

केएल राहुल वनडे मैचों में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

KL Rahul. (Photo Source: Vimal Kumar/Youtube)
KL Rahul. (Photo Source: Vimal Kumar/Youtube)

केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में काफी अच्छे लय में दिखे। उन्होंने नाबाद 64 रनों की मैन विनिंग पारी खेली। कोलकाता के ईडन गार्डंस में श्रीलंका द्वारा गिए गए 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त भारतीय बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गई। कप्तान रोहित शर्मा (17), शुभमन गिल (21) और विराट कोहली (4) सस्ते में आउट हो गए।

वहीं श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल के साथ टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 28 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद राहुल ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को संकट की स्थिति से बाहर निकाला। हार्दिक के आउट होने के बाद केएल राहुल ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ उपयोगी साझेदारी करते हुए को टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई।

मैच के बाद केएल राहुल ने किया खुलासा

राहुल आमतौर पर ओपनिंग करते हैं, लेकिन वनडे मैचों में वह मध्य क्रम में बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं और वास्तव में अच्छा कर रहे हैं। उनका औसत 50 से अधिक है और स्ट्राइकर रेट 100 के करीब है। मैच के बाद राहुल ने इस बात का खुलासा किया कि कप्तान रोहित शर्मा उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी स्पष्ट हैं।

केएल राहुल ने कहा, ‘आप नंबर 5 पर स्पिन का सामना कर रहे होंगे। मुझे गेंद का बल्ले पर आना पसंद है। रोहित बहुत स्पष्ट है वह चाहते हैं कि मैं (नंबर 5) यहां बल्लेबाजी करूं और मुझे बता दिया है।’

अपनी बल्लेबाजी एप्रोच को लेकर केएल राहुल ने कहा, ‘नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने का मैं वास्तव में आनंद लेता हूं। आप अपने को रेडी कर सकते हैं, स्नान कर सकते हैं, अच्छा भोजन कर सकते हैं और स्थिति पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। अगर मुझे एक निश्चित स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी करने की जरूरत है तो मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार इसे करने की कोशिश करता हूं। टीम मुझसे जो चाहती है मैं उसे पूरा करने पर फोकस करता हूं।’

 

एमएस धोनी विराट कोहली MS Dhoni (Source: Twitter)

बड़ा खुलासा: विराट कोहली के कप्तानी की भूख के कारण एमएस धोनी ने लिया था क्रिकेट से संन्यास!

पंजाबी भोजपुरी कमेंट्री इंडियन टी-20 लीग

Hotstar को करोड़ों का चूना लगा, इस App पर अब फ्री में देख पाएंगे इंडियन टी-20 लीग का प्रसारण