भारतीय क्रिकेटर मैदान पर अपने अच्छे प्रदर्शन से फैंस के बीच खास जगह बनाते हैं। उनके इस अच्छे प्रदर्शन से मैदान के बाहर विज्ञापनों के जरिए उन पर धन वर्षा भी होती है। महंगी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर ये खिलाड़ी अपनी बेशुमार दौलत से लोगों की मदद भी करते हैं। ऐसा ही कुछ स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने भी किया जब उन्होंने एक 11 वर्षीय उभरते हुए क्रिकेटर की सर्जरी के लिए 31 लाख रुपये दान कर दिए।
केएल राहुल ने 11 वर्षीय उभरते हुए क्रिकेटर के लिए लाखों रुपये दिए
मुंबई के रहने वाले 11 वर्षीय वरद नलवड़े उभरते हुए क्रिकेटर हैं लेकिन वे खून की एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। सितंबर 2021 में उनके माता-पिता को डॉक्टरों ने बताया कि वरद को बोन मैरो ट्रांसप्लांट सर्जरी की सलाह दी, जिसका खर्च 35 लाख रुपये आ रहा था। चूंकि वरद के माता-पिता की इतनी कमाई नहीं थी तो उन्होंने एक फंड रेजर चलाने का फैसला किया जिससे उन्हें चार लाख रुपये मिले। बाकी मदद केएल राहुल ने 31 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करके कर दी।
राहुल ने बताया कि उन्हें गिवइंडिया के जरिए इस अभियान के बारे में पता चला। उन्होंने कहा, "जब मुझे वरद की स्थिति के बारे में पता चला, तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया ताकि हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें। मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि वरद जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा और अपने सपनों को हासिल करने के लिए आगे बढ़ेगा।।"
वहीं, वरद की मां स्वप्ना झा ने अपने बेटे की सर्जरी के लिए पैसे दान करने पर केएल राहुल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "हम केएल राहुल के आभारी हैं, जो वरद की सर्जरी के लिए उन्होंने इतनी बड़ी रकम दान की। अगर वे नहीं होते तो हमारे लिए इतने कम समय में बोन मैरो ट्रांसप्लांट करना नामुमकिन था। धन्यवाद राहुल।"
वहीं, गिवइंडिया के सीईओ सुमित तयाल ने भी राहुल को धन्यवाद करते हुए कहा, "राहुल को उनकी उदारता के लिए जो युवा वरद को एक नया जीवन देगा। जब राहुल जैसा क्रिकेट का आइकन आगे आता है और किसी की जान बचाने के लिए इतनी बड़ी राशि दान करता है, तो यह लाखों लोगों को अपना दिल खोलने और जरूरतमंदों को देने के लिए प्रेरित कर सकता है।"