इंडियन टी-20 लीग 2022 के 31वें मैच में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ को बैंगलोर ने 18 रनों से हरा दिया। हार के बाद केएल राहुल को दोहरी मार झेलनी पड़ी। लखनऊ के कप्तान पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही मार्कस स्टोइनिस को उसी मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई।
इंडियन टी-20 लीग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन टी-20 लीग की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। केएल राहुल ने आचार संहिता के लेवल- 1 के अपराध और सजा की स्वीकार किया।
वहीं विज्ञप्ति में आगे कहा गया, लखनऊ के मार्कस स्टोइनिस को फटकार लगाई गई है। स्टोइनिस ने इंडियन टी-20 लीग आचार संहिता के लेवल-1 के अपराध और सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी है।
19वें ओवर में आउट होने के बाद अंपायर पर भड़के स्टोइनिस
लखनऊ पारी के 19वें ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला। पहली गेंद जोश हेजलवुड ने वाइड लाइन के काफी बाहर फेंकी। इस दौरान स्टोइनिस ऑफ साइड स्टंप के काफी आगे गेंद को हिट करने के लिए आए, लेकिन उन्होंने गेंद को जाने दिया, क्योंकि गेंद काफी बाहर थी। फिर भी अंपायर ने वाइड का इशारा नहीं दिया, जिसका मतलब हुआ कि वह वैध डिलीवरी थी। स्टोइनिस अंपायर के फैसले से काफी नाराज दिखे और अंपायर से बहस करने लगे।
अगली ही गेंद पर हेजलवुड ने स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया, जिसके बाद स्टोइनिस अपना आपा खो बैठे और मैदान पर ही अंपायर पर भड़क गए। इसलिए स्टोइनिस को फटकार लगी है।