IND vs WI: केएल राहुल कन्फ्यूजन में हुए रनआउट तो सूर्यकुमार यादव पर भड़के

केएल राहुल को अर्धशतक पूरा करने के लिए एक रन चाहिए था, लेकिन दूसरा रन के दौरान गलतफहमी की वजह से वह रनआउट हो गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul run out. (Photo source: Twitter)

KL Rahul run out. (Photo source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज अहमदाबाद में खेला जा रहा है। जहां वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कैरेबियन गेंदबाजों ने भारत के शीर्ष क्रम को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Advertisment

हालांकि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर पलटवार किया। दोनों बल्लेबाजों ने क्रीज पर कुछ समय बिताया और रन-रेट में सुधार किया। इस दौरान राहुल अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए, लेकिन 30वें ओवर में 50वां रन लेते समय दुर्भाग्य से वह रन आउट हो गए।

राहुल की कॉल पर दौड़े सूर्यकुमार यादव

केएल राहुल ने केमार रोच के गेंद पर ऑफ साइड में शॉट लगाया, जहां से दो रन आसानी से लिए जा सकते थे। राहुल और सूर्यकुमार यादव ने दौड़कर पहला रन तो पूरा कर लिया, लेकिन दूसरे रन के लिए सूर्यकुमार यादव ने केएल राहुल के कॉल का इंतजार किया। राहुल का कॉल आते ही सूर्यकुमार दौड़ पड़े, लेकिन केएल राहुल कन्फ्यूजन से बीच में ही रुक गए। इससे पहले वह रन पूरा करते अकील हुसैन ने विकेटकीपर शाई होप को थ्रो फेंका और विकेटकीपर ने बेल्स उड़ा दिए।

यहां देखिए वीडियो-

इसके बाद केएल राहुल सूर्यकुमार यादव पर नाराज दिखे, लेकिन रीप्ले में साफ पता चला कि सूर्यकुमार ने राहुल के कॉल का जवाब दिया था। हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि केएल राहुल दूसरे रन के दौरान बीच में क्यों रुके? राहुल के आउट होने के बाद दोनों के बीच 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी टूट गई।

भारत का दांव नहीं आया काम

Advertisment

इससे पहले दूसरे वनडे में केएल राहुल के उपलब्ध होने के बावजूद भारतीय टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा के साथ रिषभ पंत आए। इसे देखकर सभी हैरान रह गए। भारत का यह दांव काम नहीं आया और रोहित शर्मा (5) के बाद पंत भी 18 रन बनाकर आउट हो गए।

Cricket News India General News KL Rahul West Indies India vs West Indies 2022