बेन स्टोक्स को लेकर केएल राहुल को स्टोरी शेयर करना पड़ा महंगा, फैंस ने उतार दिया सोशल मीडिया का भूत

केएल राहुल, जो वर्तमान में एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं, उन्होन इंग्लिश कप्तान की तारीफ में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul and Ben Stokes

KL Rahul and Ben Stokes

बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज  के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली। हालांकि, इंग्लिश कप्तान की यह पारी इंग्लैंड के काम नहीं आ सकी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को आखिरी दिन 43 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लिश कप्तान की इस शानदार पारी की चारों ओर खूब चर्चा हो रही है। लोग स्टोक्स की तारीफ करते नहीं थक रहे।

Advertisment

इस बीच भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, जो वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं, उन्होंने स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर और कप्तान की तारीफ में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है। फैंस केएल राहुल के शेयर की गई इस तस्वीर पर जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

इंग्लिश कप्तान की तारीफ कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए केएल राहुल

आईपीएल के एक मुकाबले में जांघ की गंभीर चोट लगवाने के बाद से केएल राहुल भारतीय टीम में वापसी करने के लिए एनसीए में जमकर पसीना बहा रहे हैं। राहुल एनसीए से आए दिन अपनी सेहत से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

इस बीच राहुल ने एशेज के दूसरे मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए एक तस्वीर शेयर की। आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए राहुल ने लिखा 'लीजेंड स्टोक्सी'। राहुल की इस इंस्टा स्टोरी के बाद फैंस उन्हें जमकर गालियां देते हुए ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने राहुल से पूछते हुए लिखा कि 'भाई तू कब ऐसा खेलेगा' इस तरह के और भी कई रिएक्शन स्टोरी पर देखने को मिले हैं। 

Advertisment

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड को आखिरी पारी में जीत के लिए 371 रनों की जरूरत थी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए थे। अफसोस बेन डकेट की 83 रन और बेन स्टोक्स के 155 रनों की शानदार पारियों के बावजूद इंग्लिश टीम मुकाबला जीतने में नाकाम रही।

यहां देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन

Ben Stokes Ashes Australia Test cricket England Ashes 2023 KL Rahul