टीम इंडिया ने वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले कंगारू टीम को 188 रन पर समेट दिया। इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की शानदारी पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। शुरुआत में भारतीय टीम को झटके लगे। लेकिन इससे उबरते हुए जीत दर्ज की।
भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों पर किया ढेर
इससे पहले भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के सामने मेहमान टीम ने घुटने टेक दिए और पूरे 50 ओवर भी नही खेल सकी। कंगारू टीम 35.4 ओवर में 18 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
मिचेल मार्श जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। मार्श ने 65 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। जोश इंगलिस ने 26 और स्टीव स्मिथ ने 22 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से कहर बरपाया और तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीं रवींद्र जडेजा को 2 विकेट मिले। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।
केएल राहुल-जडेजा की जोड़ी ने दिलाई जीत
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई। टीम ने मात्र 16 रन पर इशान किशन (3), विराट कोहली (4) और सूर्यकुमार यादव (0) के विकेट गंवा दिए। मिचेल स्टार्क ने पांचवें ओवर में डबल झटका दिया, जिससे टीम इंडिया लड़खड़ा गई। शुभमन गिल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। स्टार्क की गेंद पर लाबुशेन ने उनका शानदार कैच लपका।
हालांकि, इसके बाद केएल राहुल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला। दोनों ने संभलकर खेलते हुए पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को स्टोइनिस ने हार्दिक को आउट करके तोड़ा। हार्दिक जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 83/5 था, लेकिन इसके बाद छठे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई, जिससे भारत ने आसानी से जीत हासिल कर ली।
केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों मे 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 75 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 69 गेंदों में नाबाद 45 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस को दो विकेट मिले।