इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण अब से कुछ दिनों बाद यानि 26 मार्च से शुरू हो रहा है। सभी टीमों ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया और खिलाड़ी भी अपने-अपने टीम के बायो बबल में शामिल हो चुके हैं। इस बीच नई टीम लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी बायो बबल में शामिल हो गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलें राहुल
केएल राहुल चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान केएल राहुल को हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और इसलिए वे क्रिकेट से दूर हो गये थे। हालांकि उन्होंने इंडियन टी-20 लीग के शुरू होने से पहले फिटनेट हासिल कर ली है।
फ्रेंचाइजी ने शेयर किया केएल राहुल का वीडियो
बुधवार को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अंकाउट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कप्तान केएल राहुल ने टीम से जुड़ने और आने वाले दिनों में टीम के प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने वीडियो के जरिए कहा कि नया सीजन हमें एक नई फ्रेंचाइजी के रूप में कुछ खास करने के लिए शानदार अअवसर देता है और टीम में से हर कोई इसे करने के लिए उत्साहित है।
बता दें कि लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये में चुना और वह लखनऊ के उद्घाटन सीजन में टीम का नेतृत्व करेंगे। केएल राहुल के पास इस साल लखनऊ के लिए ट्रॉफी जीतने के शानदार अवसर है। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने अच्छे खिलाड़ियों को चुना और कागज पर टीम काफी मजबूत दिख रही है।
लखनऊ की टीम- केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुष्मांता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव और काइल मेयर्स।