Advertisment

केएल राहुल ने की श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ, बोले- 'जब हमारी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो डर लगता है'

इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण के शुरू होने से पहले केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी ताकत के बारे में बात की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shreyas Iyer and KL Rahul. (Photo Source: Twitter and IPL/BCCI)

Shreyas Iyer and KL Rahul. (Photo Source: Twitter and IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण से पहले केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी ताकत के बारे में बात की है। केएल राहुल आगामी सीजन में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ की कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट में लखनऊ अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ करेगा।

Advertisment

दूसरी तरफ पिछले संस्करण की उपविजेता कोलकाता की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। कोलकाता ने श्रेयर अय्यर को मेगा नीलामी में 12.25 करोड़ में खरीदा और कप्तान भी नियुक्त किया। इससे पहले अय्यर दिल्ली टीम का हिस्सा थे।कोलकाता इस सीजन के उद्घाटन मैच में गत चैंपियन चेन्नई से भिड़ेगा। इस बीच लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अय्यर की हिटिंग रेंज की सराहना की है।

श्रेयस अय्यर स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं

केएल राहुल ने क्लब हाउस पर रेड बुल क्रिकेट रूम में एक बातचीत के दौरान कहा, श्रेयस वास्तव में स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। वह उन खिलाड़ियों में से एक है, जो बहुत अधिक स्टेप आउट नहीं करते, वह लंबे हैं और इसलिए उनकी लंबी पहुंच है। वह खड़े रहते हुए पार्क से बाहर मारते हैं। वास्तव में वह स्पिनरों को दबाव में रखते हैं। उन्होंने कहा जब अय्यर इंडियन टी-20 लीग में हमारे टीम के खिलाफ खेलते हैं तो मुझे डर लगता है।

Advertisment

इस बीच श्रेयस अय्यर ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, आप मूल रूप से खुद को बतौर एंकर नहीं दिखा सकते। यह अलग भी हो सकता है। मैं किसी दिन पावर हिटर हो सकता हूं और कोई दूसरा बल्लेबाज एंकर की भूमिका निभा सकता है।

27 वर्षीय खिलाड़ी ने इंडियन टी-20 लीग के 87 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.67 की औसत व 123.96 के स्ट्राइक रेट से कुल 2375 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज बड़ी-बड़ी हिट आसानी से लगा सकते हैं। अय्यर ने इंडियन टी-20 लीग में अब तक 16 अर्धशतक लगाए हैं।

Cricket News India General News KL Rahul INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer