भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुक्रवार को हुई। इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम की खराब फील्डिंग देखने को मिली. इनमें कप्तान केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
भारत ने मार्नस लाबुशेन को रन आउट करने का आसान मौका गंवा दिया। लाबुशेन रन आउट होने से बाल-बाल बचे. शॉट खेलने के बाद, लाबुशेन एक रन के लिए दौड़े, लेकिन कैमरून ग्रीन तैयार नहीं थे और उन्होंने रन लेने से इनकार कर दिया।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने केएल राहुल को रन आउट के लिए थ्रो किया, लेकिन केएल राहुल थ्रो को पकड़ने में नाकाम रहे और मार्नस लाबुशेन रन आउट होने से बच गए। इसके बाद अब केएल राहुल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस केएल राहुल को ट्रोल कर रहे हैं देखें-
केएल राहुल ने गंवाया मौका
He is our go to option for Captain/WK batter 🙏🏻 #INDvsAUS pic.twitter.com/QBmt2XcWGQ
— Radoo🌶️ (@Chandan_radoo) September 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने खोया अपना तीसरा विकेट -
112 रन पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा. स्टीव स्मिथ 60 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. मोहम्मद शमी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. अब मार्नस लाबुशेन के साथ कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं। 22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 114/3 है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं -
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. दोनों टीमों के बीच कुल 146 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 54 और ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैच जीते हैं। वहीं, 10 मैच ड्रॉ रहे. दोनों टीमों ने भारतीय सरजमीं पर 67 वनडे मैच खेले हैं. भारत ने 30 और ऑस्ट्रेलिया ने 32 मैच जीते हैं. वहीं, पांच मैच ड्रॉ रहे।
दोनों टीमें मोहाली के मैदान पर पांच बार भिड़ चुकी हैं और ऑस्ट्रेलिया ने चार बार जीत हासिल की है जबकि भारत केवल एक मैच जीत सका है। इस मैच में टीम इंडिया के पास अपनी संख्या बेहतर करने का मौका है.