दक्षिण अफ्रीका दौर पर टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है, क्योंकि हाल ही में रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये। इससे पहले बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने 18 दिसंबर को इस बात की पुष्टि की कि केएल राहुल ही टेस्ट सीरीज में उपकप्तानी संभालेंगे। सूत्र ने कहा, 'हां, रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाने से केएल राहुल उपकप्तान होंगे।'
रोहित शर्मा हुए टेस्ट सीरीज से बाहर
बीसीसीआई ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को बताया कि टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान रोहित शर्मा को मुंबई में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और स्पिनर अक्षर पटेल भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
दौरे पर पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में, दूसरा 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में और तीसरा व अंतिम टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। इसके बाद की वनडे सीरीज होगी, जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा होनी अभी बाकी है।
कप्तानी मामले पर बीसीसीआई ने नहीं की कोई टिप्पणी
वहीं हाल ही में विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है, जिसके बाद से इस मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट में काफी हंगामा हुआ है। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किये। उन्होंने कहा कि टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने को लेकर बीसीसीआई की ओर से किसी ने उनसे बात नहीं की थी।
हालांकि कुछ दिन पहले सौरव गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली से टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। गांगुली ने कहा कि दो अलग-अलग फार्मेट के लिए दो अलग-अलग कप्तान बोर्ड नहीं चाहता था, इसलिए रोहित शर्मा को क्रिकेट के दोनों फार्मेट में कप्तान बनाने का फैसला बोर्ड और चयनकर्ताओं ने किया। हालांकि विराट कोहली के कप्तानी मामले पर बीसीसीआई ने कोई टिप्पणी नहीं की है, क्योंकि इससे दौरे पर खिलाड़ियों के मनोबल पर असर पड़ सकता है।