in

केएल राहुल एशिया कप से बाहर! चयन समिति ने इन दो खिलाड़ियों को बनाया रिप्लेसमेंट

आईपीएल से चोटिल हैं केएल राहुल

KL Rahul(Photo Source: Twitter) केएल राहुल
KL Rahul(Photo Source: Twitter)

केएल राहुल, एशिया कप 2023: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस साल होने वाले एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा राहुल की जगह इस धाकड़ बल्लेबाज को चुन सकते हैं। 

पिछले साल जब विराट-रोहित का बैटिंग फॉर्म खराब थी तब केएल राहुल ही थे जिन्होंने टीम इंडिया के लिए अर्धशतकों का योगदान देकर टीम की मदद की थी। हालांकि वह उतने भी खास नहीं थे। लेकिन अब इस एशिया कप में उनकी जगह किसी और को चुनने की नौबत आ गई है। 

आईपीएल से चोटिल हैं राहुल

बता दें कि केएल राहुल आईपीएल 2023 में फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस वजह से उनको आईपीएल का 16वां सीजन बीच में ही छोड़ना पड़ा था। घुटने की सर्जरी के बाद राहुल बेंगलुरु के एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।

लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल एशिया कप तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे। इस वजह से वह एशिया कप में नहीं खेलेंगे। लेकिन उनकी जगह दो खिलाड़ियों ईशान किशन और संजू सैमसन के होने से यह देखना दिलचस्प होगा कि रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे मौका मिलेगा। बता दें कि केएल राहुल के एशिया कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में है।

केएल राहुल की जगह यह दो खिलाड़ी होंगे उनके रिप्लेसमेंट

ईशान किशन ने भारत के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं। 13 पारियों में 42.5 की औसत से 510 रन बनाए। इसमें उनका दोहरा शतक भी शामिल है। वहीं अगर संजू सैमसन के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 11 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 10 पारियों में 66 की औसत से 330 रन बनाए। खास बात ये है कि ये दोनों खिलाड़ी बतौर  विकेटकीपिंग बल्लेबाज भी खेलने में सक्षम है। 

केएल राहुल के चोट को लेकर ताजा अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें-

Prithvi Shaw on Bazball during Ashes 2023

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच का उड़ाया मजाक, फैंस बोले ‘क्या फूंक के आया है बे…’

ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा का बड़ा फैसला! इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंप छोड़ दी टीम