Advertisment

केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर, संजू सैमसन को मिला बड़ा मौका

राहुल ने अपना आईसोलेशन पूरा कर लिया है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें एक और हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson ( Image Credit: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज 29 जुलाई से खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को केएल राहुल की जगह टीम में शामिल करने की घोषणा की है। टीम और बोर्ड को उम्मीद थी कि राहुल अपनी सर्जरी से उबरने के बाद श्रृंखला के लिए टीम में शामिल होंगे लेकिन कोविड संक्रमित होने  के कारण वह चूक गए।

Advertisment

इससे पहले संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बिना किसी आधिकारिक घोषणा के टीम में शामिल किया गया था, तब इस बात पर थोड़ा संदेह था, लेकिन लेटेस्ट अपडेट के बाद यह पुष्टि हो गई है कि सैमसन टीम में राहुल की जगह लेंगे।

सैमसन हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया था। बता दें कि, भारत ने 3-0 के क्लीन स्वीप से वनडे सीरीज को जीत लिया है।

सैमसन ने पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला टी-20 अर्धशतक बनाया था और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में उन्होंने अपने मौके का बेहतरीन फायदा उठाया और अपना पहला अर्धशतक जड़ा।

Advertisment

केएल राहुल को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती बोर्ड 

केएल राहुल के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 का सीजन बेहद अच्छा गया था लेकिन चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से बाहर हो गए थे और बाद में उनकी जर्मनी में एक स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी करवाई गई। इंडियन टी-20 लीग 2022 के बाद से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं।

राहुल ने अपना आईसोलेशन पूरा कर लिया है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें एक और हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी है। वह अगले महीने के अंत में यूएई में एशिया कप से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे श्रृंखला में टीम का हिस्सा रहेंगे।

Advertisment

भारत की नई टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

India General News T20-2022 KL Rahul Sanju Samson India vs West Indies 2022 West Indies vs India