मुंबई के खिलाफ जीत के बावजूद केएल राहुल पर लगा इस वजह से लाखों का जुर्माना

शनिवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से हराया, लेकिन जीत के बाद भी कप्तान केएल राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul: (Image Source: BCCI/IPL)

KL Rahul: (Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 18 रनों से हराया। मुंबई पर शानदार जीत के बाद भी लखनऊ के कप्तान राहुल को झटका लगा है। केएल राहुल पर मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस मैच में केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और अपने 100वें मैच में शतक लगाया।

Advertisment

राहुल की कप्तानी पारी की मदद से लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। इस प्रकार लखनऊ ने इस सीजन अपनी चौथी जीत हासिल की। इस समय वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।

हालांकि, मैच के दौरान लखनऊ ने स्लो ओवर रेट बनाए रखा। इंडियन टी-20 लीग के बयान में कहा गया, लखनऊ पर शनिवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 26वें मैच के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूंकि लीग में यह टीम की आचार संहिता के तहत सीजन का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान केएल राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

केएल राहुल ने की टीम की सराहना

मैच की बात करें तो केएल राहुल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के बाद इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम के साथ-साथ प्रबंधन की भी सराहना की। बता दें कि केएल राहुल अपने 100वें इंडियन टी-20 लीग मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

Advertisment

केएल राहुल ने कहा, हमने अच्छा क्रिकेट खेला है। हमें आगे सीखते रहने की जरूरत है। हम एक नई फ्रेंचाइजी हैं, लेकिन हमारे पास एक शानदार टीम है। इन लोगों के साथ समय बिताने का आनंद लें, जिस टीम को हमने नीलामी में चुना, हम स्पष्ट थे कि हमें सेटअप में अच्छे खिलाड़ी चाहिए थे। फ्रेंचाइजी मालिकों और प्रबंधन ने अच्छी तरह समर्थन किया। फ्रेंचाइजी सभी की देखभाल कर रही है और इस तरह की फ्रेंचाइजी हम बनाना चाहते थे। टूर्नामेंट में अभी शुरुआती दिन हैं।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Mumbai Lucknow KL Rahul