Advertisment

भारत को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू हो रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul

KL Rahul ( Image Credit: Twitter)

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू हो रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारत के सलामी बल्लेबाज की बाईं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है। इस वजह से वह टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं। केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।

Advertisment

केएल राहुल टेस्ट सीरीज से बाहर

राहुल की चोट से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले से ही टेस्ट सीरीज से बाहर है। हालांकि कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट में टीम की अगुवाई करने के लिए वापसी करेंगे, लेकिन रोहित को पूरी सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

बीसीसीआई ने मीडिया बयान में कहा टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल की बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की तैयारी के लिए एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। चयन समिति ने केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है।

Advertisment

भारत की अपडेटेड टेस्ट टीम-

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

वहीं भारत 'ए' के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। सीरीज 23 नवंबर मंगलवार को शुरू हुई है और प्रियांक पांचाल को भारत 'ए' की कप्तानी सौंपी गई है। भारत की टेस्ट टीम से बाहर किए गए हनुमा विहारी को भारत 'ए' टीम में रखा गया है। इसके साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, ईशान पोरेल को भी टीम में रखा गया है। हाल ही में चयनकर्ताओं ने दीपक चाहर और ईशान किशन को भी टीम में शामिल किया है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत 'ए' टीम-

प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, दीपक चाहर, ईशान किशन, के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला

Test cricket Cricket News India General News KL Rahul New Zealand India vs New Zealand 2023