Advertisment

केएल राहुल ने मोहम्मद सिराज को चुपके से बताई यह बात तो गिरने लगे विकेट, फैंस बोले, 'इतना समझदार कब से हुआ'

मोहम्मद सिराज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय राहुल को देते हुए बयान दिया कि, "केएल राहुल ने मुझे बताया कि गेंद यहां एक

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul(Photo Source: Twitter) केएल राहुल

KL Rahul(Photo Source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वह बड़ा स्कोर करने में सफल नहीं रहे। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 39.4 ओवर में ही 215 रनों पर ढेर कर दिया।

Advertisment

टीम के सफल गेंदबाज कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज रहें। कुलदीप यादव ने 10 ओवर के कोटे में 51 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, सिराज ने 5.4 ओवर में ही 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। पहली पारी खत्म करने के बाद जब मोहम्मद सिराज से उनके इस शानदार प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया की केएल राहुल की वजह से वह विकेट लेने में कामयाब रहें।

मोहम्मद सिराज ने केएल राहुल की तारीफ की

मोहम्मद सिराज ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय केएल राहुल को देते हुए बयान दिया कि, "केएल राहुल ने मुझे बताया कि गेंद यहां एक ओवर के बाद स्विंग करना बंद कर देती है। इसलिए मैंने हार्ड लेंथ गेंदबाजी करने का मन बनाया और मुझे इसमें सफलता मिली।'

Advertisment

इस बयान के बाद फैंस हैरान हुए और उन्होंने इसपर मजेदार रिएक्शन दिए

भारत के सामने 216 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 215 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका की शुरुआत बेहद ही खराब रही और केवल 29 रनों पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो (20) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद नुवानिडू फर्नांडो (50) और कुसल मेंडिस (34) ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन, 102 रन के कुल स्कोर पर मेंडिस को कुलदीप यादव ने आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद श्रीलंका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहें। ऑल आउट होने तक श्रीलंका ने सीरीज में 215 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 3-3, उमरान मलिक ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

भारत को लगे शुरुआती झटके

श्रीलंका के दिए 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे हैं। 7 ओवर में टीम ने 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रमशः 17 और 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं।

Cricket News India General News KL Rahul Sri Lanka Mohammed Siraj India vs Sri Lanka 2023 IND vs SL