Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल संभालेंगे उपकप्तानी !

रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तान होंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul

KL Rahul ( Image Credit: Twitter)

भारत को 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है और अभी भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रिका के लिए रवाना होना है। फिलहाल भारतीय टीम मुंबई में अभ्यास कर रही है। बीसीसीआई ने दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा की और रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया। हालांकि अब वह चोटिल होने के कारण दौरे से बाहर हो गये हैं। ऐसे में उनकी जगह बीसीसीआई को नए उपकप्तान की घोषणा करनी होगी।

Advertisment

केएल राहुल बन सकते हैं उपकप्तान

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई इस सीरीज के लिए केएल राहुल को नया उपकप्तान बना सकता है। रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन हाल में खराब फॉर्म के कारण उनके टीम में वापसी की उम्मीद नहीं है।

केएल राहुल ने पिछले सीजन तक आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी की। इसके अलावा उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी-20 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की। वहीं केएल राहुल को टी-20 के लिए भारत का उपकप्तान बनाया गया है, इसलिए वह टेस्ट मैचों में भी इस भूमिका के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार अजिक्य रहाणे के हाल में खराब प्रदर्शन के कारण टीम में उनकी वापसी की उम्मीद नहीं होगी और आगामी सीरीज के लिए मौका मिलने की संभावना नहीं है। इसके अलावा टीम के सीनियर सदस्यों में से एक रविचंद्रन अश्विन के विदेशी दौरों पर उपकप्तान बनाये जाने की भी संभावना नहीं है, क्योंकि टीम प्रबंधन आमतौर पर उन परिस्थितियों में उन पर विचार नहीं करता है। अगस्त में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान अश्विन सभी चार टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे।

दक्षिण अफ्रीका में दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा?

रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद टीम प्रबंधन को केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद हो सकते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन पांचाल को मयंक अग्रवाल से कम मौके मिलने की संभावना है।

General News India Cricket News Test cricket South Africa vs India South Africa KL Rahul