/sky247-hindi/media/post_banners/SYyLDpZUF0bB3tTSxTEe.jpg)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने सीरीज में अब दूसरा वनडे भी जीतकर 2-0 बढ़त बना ली है और सीरीज भी कब्जे में ले ली है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं की लुटिया डूबी और 400 रनों का लक्ष्य सामने रखा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए. हालांकि बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य दिया गया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर आउट हो गई और भारत ने 99 रनों से जीत दर्ज की।
भारत की पारी
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में लौट आए हैं. वह शतक के बाद 105 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 90 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के लगाए. श्रेयस ने दूसरे विकेट के लिए शुभमन के साथ 200 रन की साझेदारी की. शुभमन गिल नें 97 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से 104 रन बनाए।
केएल राहुल ने 38 गेंदों में 52 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव का तूफान आखिरकार इंदौर में देखने को मिला. उन्होंने 37 गेंदों पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये. वहीं, रवींद्र जडेजा 13 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 24 गेंदों में 44 रनों की साझेदारी की. भारत ने आखिरी पांच ओवर में 54 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने दो विकेट लिए. इसके अलावा जोश हेजलवुड, शॉन एबॉट और एडम जाम्पा को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की सारा प्लान फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल डेविड वॉर्नर और सीन एबॉट ने क्रमशः 53 और 54 रन बनाए बाकी कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं कर सका। भारत के लिए जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को नानी याद दिला दी।