Advertisment

मंजुनाथ स्वामी मंदिर में दर्शन करते केएल राहुल की तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने ट्रोल करते हुए लिखा- 'सबकी रिकवरी अब मंदिरों में हो रही है क्या?

आईपीएल के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुए केएल राहुल वर्तमान में एशिया कप में वापसी के लिए बैंगलोर स्थित NCA में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul

KL Rahul

आईपीएल 2023 के दौरान 1 मई को लखनऊ और बैंगलोर के बीच एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अभी जांघ की सफल सर्जरी कराने के बाद बैंगलोर स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं।

Advertisment

हालांकि, जांघ की गंभीर चोट के चलते केएल राहुल आईपीएल के पूरे सीजन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए थे। इस बीच कएल राहुल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

मंजुनाथ स्वामी मंदिर में नजर आए केएल राहुल

सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होना है, जिसके चार मैच पाकिस्तान और बाकी बचे नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। आईपीएल के दौरान चोटिल हुए लखनऊ सुपर किंग्स के कप्तान और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वर्तमान में एशिया कप में वापसी के लिए बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी  में जमकर पसीना बहा रहे हैं। एनसीए में राहुल के साथ ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और बुमराह भी रिहैब से गुजर रहे हैं।

Advertisment

पिछले दिनों राहुल की वापसी को लेकर ऐसी खबरें आई थीं कि वह आगामी एशिया कप के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। लेकिन, अब ऐसी खबरें सामने आई हैं कि सलामी बल्लेबाज के आगामी मेगा टूर्नामेंट में वापसी पर संशय है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल को पूरी तरह फिट होने में और समय लग सकता है।

इस बीच केएल राहुल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें राहुल कर्नाटक के श्री क्षेत्र धर्मस्थल मंजुनाथ स्वामी मंदिर में दर्शन करते नजर आ रहे हैं। केएल राहुल की इस वायरल तस्वीर पर फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं।

WTC फाइनल से बाहर होने पर राहुल ने शेयर किया था इमोशनल पोस्ट

Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने पर केएल राहुल ने इंस्टा पर लिखा था कि, ‘मेडिकल टीम के साथ सोच विचार और सलाह के बाद उन्होंने बताया है कि जल्दी ही मेरी जांघ की सर्जरी होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान मैं ओवल में भारतीय टीम के साथ नहीं रहूंगा, इसके लिए मुझे बहुत दुख है। मैंने हमेशा अपने देश की हर तरीके से मदद करने की कोशिश की है। आगे भी यह मेरी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रहेगा। उम्मीद है, जल्द ही वापसी करूंगा।’ 

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन

 

Cricket News India General News Asia Cup 2023 KL Rahul Twitter Reactions