क्रिकेट खेल के में वैसे तो कोई बल्लेबाज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होना नहीं चाहेगा, लेकिन कई बार देखा गया है कि बल्लेबाज इस तरह से आउट हुए हैं। हम बात कर रहे हैं हिट विकेट की। इस तरह किसी बल्लेबाज का आउट होना क्रिकेट में मुश्किल से ही देखने को मिलता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ भारतीय बल्लेबाजों की बात करेंगे, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस तरीके से आउट हुए हैं।
1. श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, 2022
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 20 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर अपने बल्ले से कोई छाप नहीं छोड़ सके, लेकिन अपने विकेट की वजह से वह जरूर सुर्खियों में आए। वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और एक चौके और एक छक्के की मदद से 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन 13वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर वह हिट विकेट हो गए।
Ferguson to Shreyas Iyer, THATS OUT!! Hit Wkt!!#INDvsNZ pic.twitter.com/HkWqBaGCh8
— Vinod Nayak (@VinodNa66839310) November 20, 2022
2. हार्दिक पांड्या बनाम इंग्लैंड, 2022
हाल ही मे समाप्त हुए 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने 32 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 63 रन बनाए। पांड्या के खाते में चार और जुड़ जाते, अगर वह पारी की अंतिम गेंद पर हिट विकेट नहीं हुए होते। पांड्या ने क्रिस जॉर्डन की आखिरी गेंद को लेग साइड पर खेला, लेकिन इस दौरान उनका पैर स्टंप्स से टकरा गया, जिसकी वजह से वह हिट विकेट आउट हो गए।
View this post on Instagram
3. हर्षल पटेल बनाम न्यूजीलैंड, 2021
पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में लॉकी फर्ग्युसन के ओवर में हर्षल पटेल भी इस तरह से आउट हुए थे। सीरीज के तीसरे टी-20 मैच के दौरान 19वें ओवर में हर्षल कीवी गेंदबाज फर्ग्युसन का सामना कर रहे थे और उन्होंने ऑफ साइड पर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनका बल्ला स्टंप्स से टकरा गया और वह आउट करार दिए गए।
#IndVsNZ A very strange dismissal as #HarshalPatel is out hit the wicket! 2nd Indian after #KLRahul to be out in this manner. Harshal was standing very far back in his crease. pic.twitter.com/jctmbfafDD
— SportsTalk (@rajeshworld) November 21, 2021
4. केएल राहुल बनाम श्रीलंका, 2018
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टी-20 में हिट विकेट हुए। वह 2018 में निदहास ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी जीवन मेंडिस की गेंद को लेग साइड पर खेलने के दौरान उनका पैर स्टंप्स से टकरा गया और इस तरह से वह हिट विकेट हो गए।
— CricBoll (@mycricboll) March 13, 2018