Advertisment

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल, स्क्वाड, वेन्यू और कब-कहां देखें समेत जानिए अन्य जानकारी

इंडियन टी-20 लीग 2022 के समापन के बाद भारतीय टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
India vs South Africa: (Image Source: Twitter)

India vs South Africa: (Image Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के समापन के बाद भारतीय टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए दोनों देश पहले ही अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर चुके हैं। भारत की ओर से इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाया है। भारतीय टीम की अगुवाई केएल राहुल करेंगे, जबकि उप-कप्तान ऋषभ पंत होंगे।

Advertisment

इस टी-20 सीरीज में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और रुतुराज गायकवाड़ जैसे कई युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। वहीं इंडियन टी-20 लीग में दमदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हो रही है।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ एक मजबूत टीम तैयार किया है। टीम का नेतृत्व टेम्बा बावुमा करेंगे। टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। टॉप ऑर्डर में क्विंटन डी कॉक हैं, तो इसके बाद बल्लेबाजी में एडिन मार्कराम, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन जैसे धुरंधर शामिल हैं। गेंदबाजी में वेन पर्नेल और एनरिक नॉर्खिया की टीम में वापसी हुई है। वह कगिसो रबाडा, मार्को यान्सिन तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

कब, कहां देखें भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज

Advertisment
  • सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे।
  • मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा।
  • इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर होगी।

टी-20 सीरीज के लिए शेड्यूल

मैच दिन तारीख मैच वेन्यू
1 गुरुवार 9 जून पहला टी-20 दिल्ली
2 रविवार 12 जून दूसरा टी-20 कटक
3 मंगलवार 14 जून तीसरा टी-20 विशाखापत्तनम
4 शुक्रवार 17 जून चौथा टी-20 राजकोट
5 रविवार 19 जून पांचवा टी-20 बैंगलोर
Advertisment

भारतीय टीम-

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीकी टीम-

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रैसी वैन डर डुसेन और मार्को यान्सिन।

 

Cricket News India General News T20-2022 KL Rahul Temba Bavuma South Africa India vs South Africa 2022