टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। अब टीम इंडिया कैरेबियन टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। और जिस तरह टीम वनडे सीरीज में खेली उसी लय को टी-20 सीरीज में बरकरार रखना चाहेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है और वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे।
उनके अलावा ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक समेत अन्य खिलाड़ी भी टी-20 सीरीज में दमखम दिखाने का प्रयास करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला कल 29 जुलाई को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की नजर लगातार चौथी लिमिटेड ओवर्स सीरीज जीतने पर होगी। वहीं दूसरी ओर कैरेबियन टीम हार के लय को तोड़ना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाना है। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होने की उम्मीद है। दोनों टीमों के बल्लेबाज पिच को देखते हुए काफी उत्सुक होंगे। वहीं गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इसलिए टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।
मैच जानकारी-
भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी-20 मैच
तारीख- 29 जुलाई, 2022
समय- रात 8 बजे
स्थान- ब्रायन लारा स्टेडियम तारौबा, त्रिनिदाद
प्रसारण- डीडी स्पोर्ट्स
लाइव स्ट्रीमिंग- फैनकोड
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज- रोवमन पॉवेल, काइल मेयर्स, शाई होप (विकेटकीपर), शामरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, जायडन सील्स।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, आवेश खान/अर्शदीप सिंह।
यहां देखिए टी-20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी-20 - 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
- दूसरा टी-20 - 1 अगस्त, वार्नर पार्क, बसीटेरे, सेंट किट्स
- तीसरा टी-20 - 2 अगस्त,वार्नर पार्क, बसीटेरे, सेंट किट्स
- चौथा टी-20- 6 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
- पांचवां टी-20 - 7 अगस्त, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा