जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के पूर्व लिमिटेड ओवर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने 28 जून मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Eoin Morgan

Eoin Morgan ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व लिमिटेड ओवर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने 28 जून मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। मोर्गन पहले कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवर वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इससे पहले इंग्लैंड की टीम तीन बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई। इंग्लैंड क्रिकेट में उनके शानदार योगदान के लिए ईसीबी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Advertisment

इयोन मोर्गन ने अपने खेल की बदौलत काफी नाम और शोहरत कमाई है। सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार मोर्गन की कुल अनुमानित संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के पास डबलिन, आयरलैंड में एक लग्जरी डिजानइर हाउस भी है। इसके अलावा वह देश भर में कई रियल स्टेट संपत्तियों के मालिक भी हैं। मोर्गन के पास कारों का शानदार कलेक्शन हैं। उनके पास बेहतरीन लग्जरी कारें हैं और उनके कलेक्शन में एक मर्सिडीज एसयूवी भी शामिल है।

नाम इयोन मोर्गन 
नेट वर्थ (2022)5 मिलियन डॉलर (लगभग 39 करोड़ रुपये)
प्रोफेशनक्रिकेटर
सालाना इनकम
0.5 मिलियन डॉलर (लगभग 3.9 करोड़ रुपये)
ब्रांड एंडोर्समेंट
 1 करोड़ रुपये
बाइक एंड कार कलेक्शन्समर्सिडीज एसयूवी
निवास 
डबलिन, आयरलैंड
लास्ट अपडेट2022

मोर्गन की कप्तानी में जीता वनडे वर्ल्ड कप का खिताब

इंग्लैंड की टीम 50 ओवर के विश्व कप में तीन बार फाइनल में पहुंची, लेकिन कभी भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई। हालांकि, 2019 में न्यूजीलैंड को लॉर्ड में हराकर इंग्लैंड ने अपना पहला खिताब जीता। इसके बाद सब बदल गया। ये मोर्गन ही हैं, जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के ब्रांड को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisment

उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में काफी हावी हुई। न केवल 50 ओवर्स के क्रिकेट में, बल्कि इंग्लिश टीम ने टी-20 में काफी धमाल मचाया। 2016 में टीम फाइनल खेली, लेकिन वेस्टइंडीज के हाथों उसे हार मिली। इसी तरह इंग्लैंड 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा, लेकिन न्यूजीलैंड से हार गया।

इंग्लिश टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए और वनडे क्रिकेट में अब तक के सबसे अधिक स्कोर बनाने के खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इयोन मोर्गन इस समर इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स खेल के दौरान कमेंट्री करते नजर आएंगे। क्रिकेट की दुनिया में इतना कुछ हासिल करने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहेंगे।

Cricket News General News England