Who is Vaibhav Arora? जिसने डेब्यू मैच में ही चेन्नई के खेमे में हलचल मचा दी

वैभव अरोड़ा ने अपने डेब्यू मैच में ही रॉबिन उथप्पा और मोईन अली जैसे बल्लेबाजों को आउट कर चेन्नई की बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Vaibhav Arora (Photo Source: IPL/BCCI)

Vaibhav Arora (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग में रविवार 3 अप्रैल को पंजाब ने चेन्नई पर 54 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। पंजाब की टीम की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है। गत चैंपियन चेन्नई ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब द्वारा दिए गए 181 रनों के लक्ष्य के सामने 126 रन पर सिमट गई। इस बीच युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisment

प्लेइंग इलेवन में उन्हें अनुभवी संदीप शर्मा की जगह शामिल किया गया, जिसको लेकर काफी चर्चा भी हुई। हालांकि युवा तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही रॉबिन उथप्पा और मोईन अली जैसे बल्लेबाजों को आउट कर चेन्नई की बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर दिया।

वैभव अरोड़ा ने अपने चार ओवर के कोटे में 21 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। वैभव ने उसी पिच पर अच्छी गेंदबाजी की, जिस पिच पर पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन, शिखर धवन और जीतेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने जोरदार शॉट्स लगाए। हालांकि अरोड़ा ने चेन्नई के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई।

कौन है वैभव अरोड़ा?

  1. वैभव अरोड़ा का जन्म 14 दिसंबर 1997 को हुआ। इस समय वह 24 साल के हैं।
  2. अरोड़ा हिमाचल प्रदेश की ओर से घेरलू क्रिकेट खेलते और 2019 में सौराष्ट्र के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया।
  3. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2021 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया।
  4. पंजाब ने इंडियन टी-20 लीग 2020 के लिए वैभव को बतौर नेट बॉलर शामिल किया।
  5. इससे पहले वैभव अरोड़ा कोलकाता फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
  6. मेगा नीलामी में पंजाब ने इस अनकैप्ड पेसर को 2 करोड़ रुपये में खरीदा।
  7. जूनियर स्तर क्रिकेट से वैभव अरोड़ा पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ खेल रहे हैं। दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग हैं।
  8. कुछ साल पहले वैभव ने आर्थिक तंगी के कारण क्रिकेट छोड़ने का मन बनाया था, लेकिन उनके बचपन के कोच रवि वर्मा ने उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया।
Advertisment
Punjab INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News T20-2022