जानिए कब और कहां देखें मेगा ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट व अन्य जानकारियां

कई महीनों के इंतजार के बाद अब सभी टीमें 12 और 13 फरवरी को बैंगेलोर में होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए तैयार हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
IPL mega auction (Image source: Twitter)

IPL mega auction (Image source: Twitter)

प्रसंशक बेसब्री से इंडियन टी-20 लीग 2022 के मेगा ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं। कई महीनों के इंतजार के बाद अब सभी टीमें 12 और 13 फरवरी को बैंगेलोर में होने वाले ऑक्शन के लिए तैयार हैं। 590 खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे, जिसमें से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। अब देखना है कि इनमें से कितने खिलाड़ियों की किस्मत खुलती है।

Advertisment

इस साल मेगा ऑक्शन में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी हिस्सा लेंगी। दोनों ही टीमों ने ऑक्शन से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है। लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को चुना है, जबकि अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को शामिल किया है।

वहीं मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, कगिसो रबाडा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे कुछ बड़े नाम शामिल होंगे। हालांकि क्रिस गेल, मिचल स्टार्क और बेन स्टोक्स इस संस्करण में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे, क्योंकि इस सभी ने ऑक्शन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

ऑक्शन के लिए पंजाब के पास सबसे ज्यादा 72 करोड़ का पर्स है, जबकि दिल्ली के पास सबसे कम 47.5 करोड़ का पर्स है। हाल के रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह अंतिम मेगा ऑक्शन होगा और सभी एक मजबूत टीम बनाना चाहेंगे। इसलिए सभी फ्रेंचाइजी ऑक्शन मेज पर आकर अपनी रणनीतियों को लागू करेंगे।

Advertisment

कब और कहां देखें-

दिनांक- 12 और 13 फरवरी

समय- सुबह 11 बजे

लाइव टेलीकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग- डिज्नी + हॉटस्टार

ये हैं रिटेन/चुने गए खिलाड़ी-

चेन्नई: रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़

मुंबई: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड

बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज

हैदराबाद: केन विलियमसन, अब्दुल समद, उमरान मलिक

राजस्थान: संजू सैमसन, जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल

कोलकाता: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण

दिल्ली: ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉखिया

पंजाब: मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह

गुजरात: हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल

लखनऊ: केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई

सभी टीमों के शेष पर्स-

टीम शेष पर्स
चेन्नई48 करोड़
मुंबई48 करोड़
बैंगलोर57 करोड़
हैदराबाद68 करोड़
कोलकाता48 करोड़
राजस्थान62 करोड़
दिल्ली47.5 करोड़
पंजाब72 करोड़
गुजरात52 करोड़
लखनऊ58 करोड़

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India