Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला अचानक क्यों हुआ रद्द?

लखनऊ मुंसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव होने की वजह से चेन्नई और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले को एक दिन पहले 3 मई को रिशेड्यूल किया गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
LSG vs CSK

LSG vs CSK

आईपीएल का 24वां मुकाबला बैंगलोर में चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला गया था। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने 8 रनों से जीत दर्ज की है। मुकाबले में चेन्नई के दिए 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर 218 रन ही बना सकी थी। अब चेन्नई के अगले मैच को लेकर बड़ी खबरे आ रही है। खबरों के मुताबिक चेन्नई का लखनऊ के खिलाफ 4 मई को खेले जाने वाला मुकाबला अब उस दिन नहीं खेला जाएगा।

Advertisment

इस वजह से नहीं होगा 4 मई को मैच

खबरों के अनुसार पहले लखनऊ और चेन्नई के बीच 4 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना था, लेकिन 4 मई को लखनऊ मुंसीपल कॉरपोरेशन के चुनाव होने की वजह से चेन्नई और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले को एक दिन पहले 3 मई को रिशेड्यूल किया गया है।

बता दें कि 3 मई को दोनों टीमों के बीच मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि लखनऊ मुंसीपल कॉरपोरेशन के चुनाव दो चरणों में पूरे होंगे। चुनाव का पहला चरण 4 मई को और दूसरा चरण 11 मई को पूरा होगा, इसके बाद 13 मई को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगें। चुनावों को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए आईपीएल ने यह कदम उठाया है।

Advertisment

बता दें कि अब तक दोनों टीमों ने पांच-पांच मुकाबले खेले है। जिनमे से तीन-तीन में जीत दर्ज कर रखी है। लखनऊ पॉइंट्स टेबल में दूसरे और चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज है। आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमें एक बार आमने सामने हो चुकी है, उस मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से हराया था।

अब देखना दिलचप्स होगा कि गौतम गंभीर की मेंटरशिप वाली लखनऊ वापसी करते हुए अपनी पिछली हार का बदला चेन्नई से ले पाएगी या नहीं। हालांकि चेन्नई ने पिछले मुकाबले में बैंगलोर को हराया था। वहीं लखनऊ को पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

T20-2023 Cricket News KL Rahul Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow