in

“इसको को तो सचिन की नौकरानी न मिले”, शुभमन गिल की वायरल फोटो में फैंस ने ऐसा क्या देख लिया जो ट्रोल करने लगे

फोन के बैक-कवर में 500 रुपये का नोट देखकर फैंस ने लिए मजे।

Shubhman Gill शुभमन गिल
Shubhman Gill

31 मार्च से इंडियन टी-20 लीग ( ITL) का आगाज होने वाला है। सभी टीमें जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी बीच पिछले सीजन की चैम्पियन टीम गुजरात के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की एक फोटो वायरल हुई है जिस पर फैंस के काफी मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं। दरअसल वायरल फोटो में गिल सीसे के सामने खड़े हैं और जिस फोन से फोटो ले रहे है, उसके बैक-कवर में 500 का एक नोट दिख रहा है, जिसको लेकर फैंस उनके मजे ले रहे हैं।

एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि “आप ये गरीबों वाली आदत कब छोड़ोगे”। दरअसल हमारे देश की मिडिल क्लास की दिखावे की एक मानसिकता रहती है। आपको कहीं चलते फिरते ऐसे लोग मिल जाएंगे जो अपने फोन कवर पर 100, 50 के नोट रखे घूमते रहते हैं। फैंस इसी को लेकर गिल पर तंज कस रहे हैं।

 

वहीं एक यूजर ने कहा कि, “इसको तो सचिन की नौकरानी न मिले”। बतां दें कि शुभमन गिल का नाम पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा गया था।

 गिल का पिछले सीजन प्रर्दशन शानदार रहा था

इंडियन टी 20 लीग ( ITL) के 15 वें सीजन में गिल ने गुजरात के लिए खेले गए कुल 16 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 483 रन बनाए थे। साथ ही अपने इस शानदार प्रर्दशन के दम पर टीम को चैम्पियन बनाने में मदद की।

गिल के शानदार प्रर्दशन की तारीफ गुजरात के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने भी की थी। सोलंकी ने कहा था कि, “मुझे लगता है गिल आने वाले समय में भारतीय टीम में एक लीडर का रोल निभाएंगे, उनके पास लीडर में होने वाले सभी गुण हैं। इसके साथ ही उनके पास एक शानदार क्रिकेटिंग ब्रैन है।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रर्दशन रहा सामान्य 

हालांकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में गिल का प्रर्दशन काफी सामान्य रहा। तीन में से दो मैचों में शुरुआत मिलने के बावजूद गिल तीनों वनडे में 20, 0, 37 रन ही बना पाए।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

 

‘ये पक्का प्रधानमंत्री बनेगा’, रोहित ने ज्वाइन किया पॉलिटिक्स! गिल सेक्रेटरी तो अय्यर बने ड्राइवर

IPL 2022 Closing Ceremony. (Photo Source: Twitter/IPL)

ITL 2023 : ओपनिंग सेरेमनी 7 बजे नहीं इतने बजे होगी शुरू, जानें टाइमिंग और कौन सी हसीनाएं करेंगी परफॉर्म