31 मार्च से इंडियन टी-20 लीग ( ITL) का आगाज होने वाला है। सभी टीमें जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी बीच पिछले सीजन की चैम्पियन टीम गुजरात के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की एक फोटो वायरल हुई है जिस पर फैंस के काफी मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं। दरअसल वायरल फोटो में गिल सीसे के सामने खड़े हैं और जिस फोन से फोटो ले रहे है, उसके बैक-कवर में 500 का एक नोट दिख रहा है, जिसको लेकर फैंस उनके मजे ले रहे हैं।
एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि “आप ये गरीबों वाली आदत कब छोड़ोगे”। दरअसल हमारे देश की मिडिल क्लास की दिखावे की एक मानसिकता रहती है। आपको कहीं चलते फिरते ऐसे लोग मिल जाएंगे जो अपने फोन कवर पर 100, 50 के नोट रखे घूमते रहते हैं। फैंस इसी को लेकर गिल पर तंज कस रहे हैं।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 30, 2023
वहीं एक यूजर ने कहा कि, “इसको तो सचिन की नौकरानी न मिले”। बतां दें कि शुभमन गिल का नाम पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा गया था।
गिल का पिछले सीजन प्रर्दशन शानदार रहा था
इंडियन टी 20 लीग ( ITL) के 15 वें सीजन में गिल ने गुजरात के लिए खेले गए कुल 16 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 483 रन बनाए थे। साथ ही अपने इस शानदार प्रर्दशन के दम पर टीम को चैम्पियन बनाने में मदद की।
गिल के शानदार प्रर्दशन की तारीफ गुजरात के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने भी की थी। सोलंकी ने कहा था कि, “मुझे लगता है गिल आने वाले समय में भारतीय टीम में एक लीडर का रोल निभाएंगे, उनके पास लीडर में होने वाले सभी गुण हैं। इसके साथ ही उनके पास एक शानदार क्रिकेटिंग ब्रैन है।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रर्दशन रहा सामान्य
हालांकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में गिल का प्रर्दशन काफी सामान्य रहा। तीन में से दो मैचों में शुरुआत मिलने के बावजूद गिल तीनों वनडे में 20, 0, 37 रन ही बना पाए।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
Lol 😂
— Nisarg Prajapati (@TechyNisarg) March 30, 2023
😂😂😂😂😂😂
— NirVana🌟 (@ainvey_hi) March 30, 2023
Ye bhi phone ke piche paise rakhta hai 😂😂
— Ritesh (@ritzms) March 30, 2023
Mai to credit card rakta hu. 🌚
— 🔪 (@Shini_gami09) March 30, 2023
Isko to Sachin ki naukraani na mile 🤣🤣🤣
— Sir Alec Jeffrey (@ReshmaP80073608) March 30, 2023
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 30, 2023
2000 wala hota to bhi chlta 500 ka too hrr koi mere jaise bhi nhi rkhta 😂😂
— ~ਬਿਸ਼ਨੋਈ 🌳 (@yogesh_bishnoi_) March 30, 2023
Are uske father ne diya hai use and his father no more
— ♡ Chirag Chauhan 💙🕊️ ♡ (@btwimchirag) March 30, 2023
Sachin pic.twitter.com/hAJnhXkxqF
— CriCat (@CriCat77) March 30, 2023