IPL 2023 Points Table: CSK के पास नंबर-2 पर पहुंचने का गोल्डन मौका, RCB को इतने रनों से देनी होगी मात

आईपीएल 2023 में बैंगलोर खेले गए 4 मुकाबलों में से दो में जीतकर 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर काबिज है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
rcb vs csk IPL

rcb vs csk IPL

आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज यानी 17 अप्रैल को शाम 7.30 से खेला जाना है। बैंगलोर और चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे बड़े फैन बेस वाली टीमें है। दोनों टीमों के बीच जब-जब मुकाबला होता है, दोनों टीमों के उत्साहित फैन्स अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने बड़ी तादाद में मैदान में पहुंचते है। अब तक दोनों टीमें 30 बार आईपीएल में आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें से 19 मुकाबलों में चेन्नई और 10 मुकाबलों में बैंगलोर जीतने में कामयाब रही है।

Advertisment

अगर RCB को 60 रनों से हराया तो दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी CSK

आईपीएल के इस सीजन में बैंगलोर ने अब तक 4  मैच खेले हैं। जिनमें से दो में जीतकर 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर काबिज है। बैंगलोर ने पहले मुकाबले में मुंबई को और अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली को हराने में कामयाब रही थी, लेकिन लखनऊ और कोलकाता के खिलाफ बैंगलोर को शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

वहीं चेन्नई की बात करें तो चेन्नई को आईपीएल के ओपनिंग मैच में गुजरात के हाथों और अपने पिछले मैच में राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें समान अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे और सातवें स्थान पर काबिज है। अगर आज के मुकबलें में चेन्नई अगर 60 रनों से अधिक अंतर से बैंगलोर को हराने में कामयाब होती हैं तो वह 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच सकती है।

Advertisment

वहीं अगर बैंगलोर 100 से अधिक रनों से चेन्नई को हराने में कामयाब होती हैं तो वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच सकती है। बता दें कि पांच मुकाबलों में से चार में जीतकर आठ अंकों के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। एक ट्विटर यूजर ने जैसे ही मैच से जुड़ा यह डाटा सोशल मीडिया पर शेयर किया, ट्वीट वायरल हो गया। दोनों टीमों के फैंस ने यूजर को आड़े हाथों ले लिया और जमकर कमेंट्स किए।

देखिए वायरल ट्वीट पर फैंस के रिएक्शन

 

Indian Premier League General News Virat Kohli Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Bangalore MS Dhoni Chennai