इस वक्त पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस के लिए जश्न यानी वर्ल्ड कप का जश्न चल रहा है। जहां कुछ मजबूत दावेदार इस टूर्नामेंट में कुछ आसान जीत हासिल कर रहे हैं, वहीं कुछ मजबूत टीमें कमजोर टीमों से हार रही हैं। दक्षिण अफ़्रीका पर नीदरलैंड की जीत भी इसी श्रेणी में थी. वहीं, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की. किंग कोहली बने इस मैच के स्टार! हालांकि, अंत तक उनके साथ मैदान पर डेरा जमाए रहे केएल राहुल ने अलग वजह से जीता फैंस का दिल!
गुरुवार को हुए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के सामने जीत के लिए 257 रनों की चुनौती रखी. जवाब में भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने जीत का शंख बजाया। इसमें विराट कोहली ने अपने करियर का 48वां वनडे शतक लगाया. ऐसे में जहां हर तरफ विराट कोहली की तारीफ हो रही है, वहीं इसका कुछ हद तक श्रेय केएल को भी दिया जा रहा है।
वास्तव में क्या हुआ?
मैच में एक समय ऐसा भी आया जब भारत को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी और विराट कोहली तब 73 रन पर थे. के सामने केएल राहुल भी 30 के स्कोर पर थे. तो एक तरफ राहुल के पास अपना अर्धशतक पूरा करने का मौका था तो दूसरी तरफ विराट के पास शतक बनाने का मौका था! लेकिन राहुल ने अगला लगभग पूरा मैच विराट के हाथों में छोड़ दिया. तभी विराट ने सामने की तरफ से हिट लगाकर बचे हुए रन जल्द से जल्द पूरे करने शुरू कर दिए.
केएल राहुल की दरियादिली!
विराट के सामने खेलते हुए केएल राहुल ने लगभग दर्शक की भूमिका निभाने का फैसला कर लिया था. सभी भारतीयों की तरह वह भी चाहते थे कि विराट अपना शतक पूरा करें. आखिर में राहुल ने सीधे तौर पर एक भी रन बनाने से मना कर दिया और इस बात का ध्यान रख रहे थे कि विराट को ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका कैसे मिले. इसके बारे में बोलते हुए, केएल राहुल ने इस पर प्रतिक्रिया दी.
“तब मैंने उसे एक भी रन देने से मना कर दिया। तब विराट कोहली ने मुझसे कहा था कि अगर तुम ऐसा करोगे तो लोग सोचेंगे कि मैं अपनी निजी उपलब्धि के लिए खेल रहा हूं. लेकिन मैने उनसे कहा कि हम यह मैच बहुत आसानी से जीत रहे हैं. आप अपना शतक पूरा करें।"
KL Rahul said, "I denied single to Virat Kohli, he said it would be bad if you won't take singles, people will think I'm playing for personal milestone. But I said we are comfortably winning, you complete your century". pic.twitter.com/U1av1ID6x7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023
देखें फैंस ने केएल राहुल के इस करनामे पर कैसी प्रतिक्रिया दी-
— Yash Jadhav (@farzi_rtist) October 19, 2023
— RavY* (@Ra__Virat) October 19, 2023
— RavY* (@Ra__Virat) October 19, 2023
Rahul hai isliye century mar di
— Kanhaiya Lal Saran (@SaranKL_) October 19, 2023
Pandya hota to kohli 80 par hota
Love this man KL RAHUL 🔥 THE LEGEND
Bro won everything today ❤️😫 pic.twitter.com/ylaysNj5NX
— Tweeting Quarantino (@rohitadhikari92) October 19, 2023
— memes_hallabol (@memes_hallabol) October 19, 2023
KL Rahul won hearts, what a teammate ❤️
— Shubman Gang (@ShubmanGang) October 19, 2023
Dil khush kar diya Damadji ne too 😜 pic.twitter.com/HPb5qLExfo
— Nepal_e_Azam 🇵🇰 (@Nepal_e_Azam) October 19, 2023
Hardik Pandya dressing room mein baith ke dekhta hua ki aaj ek century nahi rok paaya🥺 pic.twitter.com/GZc0BWfFxY
— Indian Elon (@elonifiedmusk) October 19, 2023
— Divya Mishra (@Bhakt_mhakal_ki) October 19, 2023