भारतीय टीम यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में इस समय मुश्किल स्थिति में है। उसने सुपर-4 के अपने दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं। पहले पाकिस्तान ने पांच विकेट से मात दी। वहीं मंगलवार को श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 6 विकेट जीत दर्ज की। ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए फाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो गया है।
सुपर-4 में भारत अपने अगले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगा, जबकि अफगानिस्तान और श्रीलंका अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। इन सबके बीच भारत के लिए एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की कुछ संभावनाएं है। इस आर्टिकल में हम भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर बात करेंगे।
पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जीत
सुपर-4 में अफगानिस्तान अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगा। यह मैच अफगानिस्तान के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि सुपर-4 में वह श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच हार गया है। इसके अलावा भारत के टूर्नामेंट के फाइनल की उम्मीदों के लिए अफगानिस्तान की जीत काफी अहम है। अगर पाकिस्तान अफगानिस्तान को हरा देता है तो फिर भारत-अफगानिस्तान दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
भारत अफगानिस्तान को हरा दे
टीम इंडिया सुपर-4 का अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान से खेलेगा। फाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए यह मैच जरूरी होगा। अगर अफगानिस्तान आज होने वाले मैच में किसी तरह पाकिस्तान को हरा देता है और फिर भारत अफगानिस्तान को हरा दे तो भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें श्रीलंका और पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी रहेंगी। अगर अफगानिस्तान आज पाकिस्तान से हार जाता है तो फिर कोई संभावना नहीं बनेगी।
पाकिस्तान पर जीत दर्ज करे श्रीलंका
अगर उपरोक्त दोनों चीजें भारत के पक्ष में जाती हैं, तो बहुत कुछ श्रीलंका-पाकिस्तान मैच पर निर्भर करेगा। इस मैच में जीत श्रीलंका को सीधे फाइनल में पहुंचा देगी। इस तरह अंकतालिका में भारत ,पाकिस्तान और अफगानिस्तान के समान अंक हो जाएंगे। अंत में नेट-रनरेट निर्णय करेगा कि दूसरा फाइनलिस्ट कौन होगा? अगर भारत का नेट-रनरेट पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बेहतर होगा, तो वह फाइनल में जगह बना लेगा।