in

जानिए कैसे न्यूजीलैंड से हार के बावजूद टीम इंडिया करेगी सेमीफाइनल में प्रवेश

भारत को अपने तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है।

Team India (Source: Twitter)
Team India (Source: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 टूर्नामेंट में रविवार को जीत के बाद न्यूजीलैंड का बड़े टूर्नामेंट में भारत पर दबदबा कायम है। केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम ने भारत को मुकाबले में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच में भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के विफल रहने के बाद गेंदबाजी विभाग भी कुछ खास नहीं कर पायी और टीम को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार मिली। इस हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावन बहुत कम है।

भारत को बड़े अंतर से जीतने होंगे सभी मुकाबले

हालांकि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह पाने के लिए अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ अपने सभी शेष मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। इसके बाद भी इंडिया के लिए तभी संभावनाएं बनेंगी जब न्यूजीलैंड अपने बचे तीन मैचों में से एक हार जाये। यदि अफगानिस्तान केन विलियमसन की टीम को हराने में सफल होती है तो भारत के लिए रास्ता बन सकता है।

भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला

3 नवंबर को करो या मरो वाले मैच में भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। अफगानिस्तान से मुकाबला आसान नहीं होगा, क्यों अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना संघर्ष दिखाया और स्कॉटलैंड व नामीबिया को बड़े अंतर से हराया। इसलिए कोहली एंड कंपनी मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा। भारत शुक्रवार (5 नवंबर) को स्कॉटलैंड से भिड़ेगा। इसके बाद सोमवार (8 नवंबर) को नामीबिया का सामना करेगा।

न्यूजीलैंड को जीतने होंगे दो मैच

वहीं न्यूजीलैंड के लिए रास्ता सीधा है। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए मैचों में से कम से कम दो मैच जीतने होंगे। अंकतालिका में इस समय पाकिस्तान शीर्ष पर है और उसे अब नामीबिया और स्कॉटलैड से खेलना है। इसे देखते हुए पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है। वहीं अफगानिस्तान भी अंतिम चार में जगह बना सकता है, लेकिन उसे भारत या न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत की जरूरत होगी।

Michael Vaughan (Source: Twitter)

भारत की हार के बाद माइकल वॉन ने किया विवादित ट्वीट, यूजर्स ने लगाई जमकर क्लास

Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग को टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं !