/sky247-hindi/media/post_banners/uo3kSbPGj2OCTnLc4kyC.png)
IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)
इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण 26 मार्च से गत चैंपियन चेन्नई और कोलकाता के बीच मुकाबले के साथ शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट के सभी लीग चरण के मैच महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में आयोजित किए जाएंगे। ये सभी मैच कुल चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
ये सभी चार स्टेडियम इस प्रकार है- वानखेड़े स्टेडियम, एमसीए स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 25 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी है। तो आइए जानते हैं कि इंडियन टी-20 लीग के 15वें सीजन के लिए आप टिकट कैसे और कहां से खरीद कर सकते हैं?
यहां से खरीदें अपना टिकट
टिकटों की बिक्री बुधवार से ही शुरू हुई है। इसके लिए आप लीग की आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com से मैचों के टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप Bookmyshow.com से भी टिकट बुक कर सकते हैं। एक टिकट के साथ एक ही व्यक्ति स्टेडियम में प्रवेश कर सकता है। इसके साथ ही 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को स्टेडियम के अंदर जाने के लिए अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र जरूर दिखाना होगा।
यहां देखिए किस स्टेडियम में टिकट की कीमत क्या है
इसके साथ टिकटों के दाम भी अलग-अलग स्टेडियम के लिए अलग-अलग रखे गये हैं। वानखेड़े स्टेडियम में एक टिकट की कीमत 2500 रुपये से 4000 रुपये है, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में एक टिकट की कीमत 3000 रुपये से 3500 रुपये है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में टिकट की कीमत 800 रुपये से 2500 रुपये है, जबकि पुणे शहर के एमसीए स्टेडियम में टिकट की कीमत 1000 रुपये से 8000 रुपये तक है।
जानिए किस स्टेडियम में दर्शकों की कितनी संख्या
इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण के लिए किस स्टेडियम में कितने दर्शक होंगे, इसका भी विवरण सामने आ चुका है। वानखेडे़ स्टेडियम में 9800 से 10000 दर्शक होंगे, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 7000 से 8000 लोग प्रवेश कर सकेंगे। वहीं डीवाई पाटिल स्टेडियम में अधिकतम 12000 लोग जा सकेंगे। एमसीए स्टेडियम में भी 12000 दर्शक होंगे।