इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां मैच लीग की दो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। मैच में अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी और रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा को बोल्ड किया था, इसके बाद उनके नाम से चलाए गए बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
फर्जी खबरें फैलाना बंद करो- तुषार देशपांडे
मुकाबले के दौरान तुषार देशपांडे ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर, मुंबई को मुश्किल में डाल दिया था। रोहित के आउट होने के बाद मुंबई की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। मुंबई निर्धारित 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी थी। सोशल मीडिया पर रोहित के विकेट को लेकर देशपांडे का एक बयान सामने आया था।
बयान में तुषार देशपांडे के हवाले से कहा गया था कि, 'रोहित शर्मा का विकेट लेना बहुत आसान है, वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की तरह नहीं है।' तुषार का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। हालांकि बाद में तुषार ने इस बयान को पूरी तरह से फेक बताया है।
गौरतलब है कि रविवार रात को तुषार देशपांडे ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी में सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी खबरों के स्क्रीनशॉट लिए लिखा, 'मैंने ऐसा कोई अपमानजनक बयान नहीं दिया और न ही दूंगा। फर्जी खबरें फैलाना बंद करो।' बता दें कि सोशल मीडिया के इस युग में लोग किसी भी प्रभावी व्यक्ति के नाम से कुछ भी चला देते हैं ये नया नहीं है।
खेलते-खेलते सीख जाएगा तुषार- अजिंक्य रहाणे
चेन्नई की ओर से मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि अभी चेन्नई की गेंदबाजी यूनिट काफी युवा है। तुषार देशपांडे से लेकर राजवर्धन तक सब युवा है। इनको थोड़ा वक्त देने की जरूरत है, धीरे-धीरे सीख जाएंगे, जितना मैच खेलेंगे उतना ही अनुभव आएगा। बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने शानदार 27 गेंदों में 61 रन बनाकर चेन्नई की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
देखिए तुषार देशपांडे की पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन
You are also the one who posted his statement 😏
— Not_A_Runner (@akula_v_n) April 10, 2023
फेक न्यूज़ में बहुत ताकत होती है साहब 🤣
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) April 10, 2023
🤣🤣
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) April 10, 2023
Finally news lgai toh shi
— Yogendra Yadav (@Yogendr22756639) April 10, 2023
Why people are so obsessed to post anything to gain views
— ImCricExpert (@shubh_vicharr) April 10, 2023
Lol 😂😂😂😂😂😂😂😂😂
— Fav18 (@Abhishe63327156) April 10, 2023
खुद ही फैलाते भी हो और फिर झाड़ु करने भी आजाते हो
— Noone (@nooneaam) April 10, 2023
Sorry bolna seekh pehle Feku
— Md_Hussain (@Md_Hussain93) April 10, 2023
It's time to unfollow you. Bina check kiye kuch v daal dete ho. Fake news mt becho
— Mogambo (@IamMogambo_) April 10, 2023
Then what he actually said 🤔
— AäsHîsh (@aashisharya41) April 10, 2023