इंडिया में अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन खेला जा रहा है। दुनियाभर के जाबड़ क्रिकेटर, लीग में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं। इनमें कई युवा क्रिकेटर भी शामिल हैं। ऐसे ही एक जाबड़ खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक। पिछले एक साल के दौरान हैरी ब्रूक दुनिया के शीर्ष युवा पुरुष क्रिकेटरों में शामिल रहे हैं। उनके टेस्ट करियर की शुरुआत अविश्वसनीय रही, उन्होंने 6 मैचों में 80.90 की औसत से 809 रन बनाए, जिसमें सिर्फ 10 पारियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।
हालांकि, उनका आईपीएल डेब्यू बेहद खराब रहा है। सीजन के पहले मैच में उन्होंने चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स का सामना किया और 21 गेंदों में 13 रन बनाकर चहल का शिकार बन गए थे। दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ भी ब्रूक 3 रन बनाकर स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।
इस आर्टिकल में हम हैरी ब्रूक के भारत में असफल होने के तीन कारणों पर बात करेंगे।
1. हैदराबाद का संघर्ष करता टॉप ऑर्डर
मिनी ऑक्शन के समय लग रहा था कि हैदराबाद की बैटिंग लाइन इस सीजन की सबसे मजबूत बैटिंग लाइन होगी, लेकिन अभी तक खेले गए दोनों मैचों में हैदराबाद के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फैंस को निराश करते ही दिखे हैं। हैदराबाद की ये लड़खड़ाती बल्लेबाजी हैरी ब्रूक को अपना स्वाभाविक खेल खेलने से रोकता है। अगर हैदराबाद के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मैच में रन बनाएंगे तो हैरी ब्रूक नीचे से आकर तोड़-फोड़ मचाने की क्षमता रखते हैं। इस तरह ब्रूक के असफल होने में हैदराबाद के लड़खड़ाते टॉप ऑर्डर की भी प्रमुख भूमिका है।
2. स्पिन खेलने में असफल
हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में सभी तरह के गेंदबाजों के सामने अपना लोहा मनवाया है, लेकिन यह बात टी-20 मैचों के लिए उतना सच नहीं है। ब्रूक ने टी-20 में तेज गेंदबाजों के खिलाफ 160.84 की स्ट्राइक रेट और 37.07 की औसत से 1403 रन बनाए हैं। लेकिन फिर जब स्पिन गेंदबाज मुकाबले में आते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट गिरकर 26.84 और औसत 127.48 तक रह जाता है। इससे पता चलता है कि ब्रुक कलाई की स्पिन के खिलाफ सबसे अधिक संघर्ष करते नजर आते हैं।
3. भारत में खेलने का कम अनुभव
हैरी ब्रूक का यह डेब्यू आईपीएल सीजन है। इससे पहले ब्रूक कभी किसी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। ब्रूक को भारत में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी खेलने का इतना मौका नहीं मिल पाया है। ब्रूक को भारत में खेलने का कम अनुभव है, वो अभी भारतीय परिस्थितियों से वाकिफ नहीं है। ब्रूक के आईपीएल के इस सीजन में संघर्ष के पीछे यह भी एक कारण है।