जानिए आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए शाहरुख खान को कौनसी बड़ी जिम्मेदारी मिली है?

बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान को आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मेगा टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है

author-image
Manoj Kumar
New Update
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan

इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच से शुरु होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का समापन 17 नवंबर को अहमदाबाद में ही होगा। हालांकि इस बीच 15 अक्टूबर को टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस बीच टूर्नामेंट से करीब 3 महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर बना दिया है।

शाहरुख खान बने वनडे वर्ल्ड कप के ब्रांड एंबेसडर

Advertisment

अक्सर अपनी फिल्मों से लोगों को दिवाना बनाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान को आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मेगा टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर आईसीसी ट्रॉफी के साथ शाहरुख खान का एक वीडियो और फोटो शेयर करते हुए लिखा हैं कि 'किंग खान वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ।'

इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक 2:13 मिनट का एक वीडियो शेयर किया और इसके कैप्शन में  'आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इतिहास लिखा जाएगा और सपने साकार होंगे। बस एक दिन की जरूरत है।' लिखा है। शेयर किए गए इस वीडियो में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख़ खान से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और विश्व के कई बड़े खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। बात दें कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होने वाला है। जिसमें भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को कैंडी में एक-दूसरे से टक्कर लेती नजर आएगी।

यहां देखिए वीडियो

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल:

Advertisment
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
  • भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
  • भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
  • भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
  • भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
  • भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
  • भारत बनाम Q2, 2 नवंबर, मुंबई
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
  • भारत बनाम Q1, 11 नवंबर, बेंगलुरु

Cricket News India ODI World Cup 2023