Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप खत्म, अब न्यूजीलैंड के साथ भारत का अगला मुकाबला

20-20 वर्ल्ड कप के बाद अगले साल होने वाला इंडियन 20-20 लीग भारतीय खिलाड़ियों का अगला बड़ा इवेंट है। भारतीय टीम का पहला पड़ाव...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Full schedule of Team India after the 20-20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। यह हार भारतीय टीम के साथ सभी करोड़ों फैंस के लिए सबसे मुश्किल भरा था। लेकिन भारतीय टीम को इस हार पर सोचने का ज्यादा समय नहीं मिलेगा क्योंकि वे कीवी टीम के खिलाफ दो सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेंगे।

Advertisment

भारतीय टीम प्रबंधन ने 18 नवंबर से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए कप्तान रोहित शर्मा सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। हार्दिक पांड्या छोटे फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि शिखर धवन को कीवी टीम के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कप्तानी की कमान सौंपी गई है।

जानें इंडियन 20-20 लीग से पहले  क्या रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल

20-20 वर्ल्ड कप के बाद अगले साल होने वाला इंडियन 20-20 लीग भारतीय खिलाड़ियों का अगला बड़ा इवेंट है। इस बिजी शेड्यूल वाले टूर्नामेंट की तरफ बढ़ने से पहले भारतीय टीम का पहला पड़ाव न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय टीम अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे में वह 3 वनडे और 2 टेस्ट  मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली इस दौरे में वापसी करेंगे।

Advertisment

बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे सीरीज के मेजबानी करेगी। श्रीलंका के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारत से भिड़ेगी जिसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होगी, जिसमें चार टेस्ट मैच होंगे।

यह टेस्ट श्रृंखला दोनों पक्षों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस श्रृंखला में महत्वपूर्ण टेस्ट चैम्पियनशिप के अंक दांव पर होंगे। टेस्ट सीरीज का नतीजा निर्णायक होगा क्योंकि दोनों पक्ष जून 2023 में ओवल, लंदन में होने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

20-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल (Full schedule of Team India after the 20-20 World Cup)

  1. 3 वनडे और 3 टी-20 बनाम न्यूजीलैंड (बाहर)
  2. 3 वनडे और 2 टेस्ट बनाम बांग्लादेश (बाहर)
  3. 3 वनडे और 3 टी-20 बनाम श्रीलंका (घरेलू)
  4. 3 वनडे और 3 टी20 बनाम न्यूजीलैंड (घरेलू)
  5. 3 वनडे और 4 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू)

Australia Cricket News Virat Kohli India General News Rohit Sharma T20 World Cup Sri Lanka Bangladesh New Zealand INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 India vs New Zealand 2023 New Zealand vs India 2022 NZ vs IND