/sky247-hindi/media/post_banners/CtNYi8dszJ579uPzjQlg.jpg)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा टीम इंडिया के सुपरस्टार जोड़ों में से एक हैं। दोनों आए दिन इंटरनेट पर अपने प्यार को लेकर सुर्खियां बनाते रहते हैं। इस बीच अनुष्का शर्मा का एक पुराना बयान जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अनुष्का शर्मा से पूछा गया कि विराट कोहली शराब पीने के बाद क्या करते हैं? इसपर अनुष्का शर्मा ने जो जवाब दिया वह सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
ये क्यूट कपल कई पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ देखें जाते हैं। उनके मैच से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं। अनुष्का अपने पति को सपोर्ट करने के लिए मैदान में उपस्थित रहती हैं। लेकिन जब अनुष्का शर्मा से पूछा गया की कोहली नशे में क्या करते हैं? इसपर बोलना शायद उनके लिए कठिन था। लेकिन, वह इसका जवाब देने से पीछे भी नहीं हटती हैं।
आइए जानें क्या था पूरा प्रश्न?
जब अनुष्का ने पूछा गया कि किसी पार्टी में सबसे जल्दी सबको प्रभावित करने वाला कौन है? इस पर अनुष्का ने जवाब दिया, 'यह विराट कोहली हैं। अगर वे नशे में हो जाते हैं, तो वे डांस फ्लोर पर चले जाते हैं और डांस करना शुरू कर देते हैं। यह डांस शुरू करने के लिए काफी है, उन्हें देखकर हर कोई ऐसे डांस करने लगता है।"
अनुष्क के यह कहते ही कोहली ने भी इस बात पर हां कर दी। उन्होंने कहा, “अगर मैं दो पेग से ज़्यादा पीता हूँ, तो मैं नाचना शुरू कर देता हूँ। फिर मुझे कोई नहीं रोक सकता। मुझे अपना रवैया पसंद नहीं है। इसलिए मैंने शराब पीना छोड़ दिया है।
IPL के दौरान लीक हुई थी विराट कोहली के पार्टी की तस्वीरें
/sky247-hindi/media/post_attachments/uyrt247dlSZdPt4mMFrV.png)
लेकिन अब अपनी फिटनेस को लेकर ज्यादा फिक्रमंद रहने वाले विराट कोहली ने शराब छोड़ दी है।इसके साथ ही वे मांसाहार छोड़कर वीगन डाइट फॉलो कर रहे हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)