T20 World Cup 2024: आगामी तीन सालों में क्रिकेट के कई मेंगा टूर्नामेंट आयोजित होने वाले हैं। जिनकी शुरुआत इस साल खेले जाने वाले दो बड़े मल्टी नेशन टूर्नामेंट के आयोजनों से होने वाली है। इस साल का पहला मल्टी नेशन टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाला एशिया कप है। जिसका आयोजन 31 अगस्त से होने वाला है।
हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले एशिया कप के चार मुकाबले मेजबान देश पाकिस्तान में और बाकी के नौ मुकाबले का आयोजन श्रीलंका में होने वाला है। इसके बाद साल के आखिरी में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इस बीच अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड के आयोजन से जुड़ी एक बड़ी अपडेट मीडिया रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।
T20 World Cup 2024 के आयोजन को लेकर बड़ी अपडेट
क्रिकइंफो ने हालिया जारी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि T20 World Cup 2024 अगले साल 4 से 30 जून तक कैरेबियाई और अमेरिका में 10 स्थानों पर खेला जाना है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड की एक टीम ने अमेरिका में कुछ शॉर्टलिस्ट किए गए स्थानों का निरीक्षण किया, जो पहली बार एक इंटरनेशनल क्रिकेट कार्यक्रम की मेजबानी करेगा।
इनमें फ्लोरिडा में लॉडरहिल शामिल है, जो पहले ही इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी कर चुका है और आने वाले दिनों में वेस्टइंडीज बनाम भारत मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टूर्नामेंट के मैचों और वार्म-अप के लिए मॉरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क के वेन्यू पर विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि मॉरिसविले और डलास में मौजूदा समय में अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के मुकाबले खेले जा रहे हैं। हालांकि डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क स्टेडियम और न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स में वैन कोर्टलैंड पार्क स्टेडियम को फिलहाल के इंटरनेशनल स्टेडियम का दर्जा नहीं मिला है। जो किसी स्टेडियम में इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी लिए आईसीसी नियमों के अनुसार अनिवार्य है। रिपोर्ट के अनुसार आयोजन स्थलों पर अंतिम फैसला अगले कुछ महीनों में क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड और यूएसए क्रिकेट साथ मिलकर लेगा।
ICC T20 World Cup 2024 set to be played from 4th June to 30th June in the USA and West Indies. (Espncricinfo). pic.twitter.com/GttWSqIGSS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 29, 2023
यहां देखिए मीडिया रिपोर्ट
The dates are out for the 2024 Men's T20 World Cup 🏆
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 28, 2023
Full story: https://t.co/uhY6cPJtqC pic.twitter.com/KlYC215wtk